Get App

Stock in Focus: 6 महीने में 75% रिटर्न, अब शेयर बायबैक करेगी कंपनी; फोकस में रहेगा स्टॉक

Stock in Focus: टेक कंपनी ने ₹300 करोड़ के शेयर बायबैक की घोषणा की है। कंपनी के शेयर बीते 6 महीने में 75% बढ़ चुके हैं। बायबैक कैश में होगा और प्रमोटर्स इसमें हिस्सा नहीं लेंगे। जानिए पूरी डिटेल।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Oct 26, 2025 पर 8:00 PM
Stock in Focus: 6 महीने में 75% रिटर्न, अब शेयर बायबैक करेगी कंपनी; फोकस में रहेगा स्टॉक
Eclerx Services के शेयर शुक्रवार को 2.33% की तेजी के साथ 4,445.00 रुपये पर बंद हुए।

Stock in Focus: टेक कंपनी Eclerx Services Ltd ने 24 अक्टूबर 2025 को अपने बोर्ड की बैठक में मंजूरी मिलने के बाद अपने इक्विटी शेयरों के बायबैक का एलान किया है। एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, बोर्ड ने 10 रुपये फेस वैल्यू वाले 6.66 लाख पूरी तरह से भुगतान किए गए शेयरों के बायबैक को मंजूरी दी है।

इस बायबैक की कुल रकम ₹300 करोड़ होगी। इसमें ब्रोकरेज, टैक्स, स्टाम्प ड्यूटी, एडवाइजरी फीस और अन्य खर्च शामिल नहीं हैं। यह कंपनी की कुल पेड-अप इक्विटी का 21.08% और मार्च 2025 तक के ऑडिटेड कंसोलिडेटेड रिजर्व का 13.80% है।

बायबैक की कीमत और तरीका

बायबैक प्राइस ₹4,500 प्रति शेयर तय किया गया है और यह कैश में भुगतान किया जाएगा। बायबैक टेंडर ऑफर रूट के जरिए होगा और SEBI Buyback Regulations, 2018 का पालन किया जाएगा। कम से कम 15% शेयर छोटे शेयरधारकों के लिए रिजर्व रहेंगे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें