Get App

Bihar Chunav 2025: प्रशांत किशोर को चुनाव आयोग का नोटिस, बिहार और पश्चिम बंगाल दोनों राज्यों की वोटर लिस्ट में है नाम

Bihar Election 2025: चुनाव आयोग के नोटिस में जनप्रतिनिधित्व अधिनियम, 1950 की धारा 17 का हवाला दिया गया है, जो किसी व्यक्ति को एक से ज्यादा निर्वाचन क्षेत्रों में मतदाता के रूप में रजिस्टर्ड होने से रोकती है। अधिकारियों ने धारा 18 का भी हवाला दिया है, जो एक ही निर्वाचन क्षेत्र में कई एंट्रियों पर रोक लगाती है

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 28, 2025 पर 5:44 PM
Bihar Chunav 2025: प्रशांत किशोर को चुनाव आयोग का नोटिस, बिहार और पश्चिम बंगाल दोनों राज्यों की वोटर लिस्ट में है नाम
Bihar Chunav 2025: प्रशांत किशोर को चुनाव आयोग का नोटिस, बिहार और पश्चिम बंगाल दोनों राज्यों की वोटर लिस्ट में है नाम

चुनाव आयोग ने मंगलवार को चुनावी रणनीतिकार से राजनेता बने प्रशांत किशोर को नोटिस जारी किया, क्योंकि उनका नाम बिहार विधानसभा चुनाव से पहले बिहार और पश्चिम बंगाल दोनों ही राज्यों की वोटर लिस्ट में पाया गया था। अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि जन सुराज प्रमुख को तीन दिन के भीतर अपना जवाब देने को कहा गया है। आधिकारिक रिकॉर्ड के अनुसार, किशोर का रजिस्ट्रेशन पश्चिम बंगाल में 121, कालीघाट रोड पर है, जो कोलकाता के भवानीपुर विधानसभा क्षेत्र में तृणमूल कांग्रेस मुख्यालय का पता है, जो मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का निर्वाचन क्षेत्र है।

न्यूज एजेंसी PTI ने एक चुनाव अधिकारी के हवाले से बताया, "उनका मतदान केंद्र बी रानीशंकरी लेन स्थित सेंट हेलेन स्कूल के रूप में लिस्टेड है।" पश्चिम बंगाल में 2021 के विधानसभा चुनावों के दौरान किशोर ने TMC के लिए राजनीतिक सलाहकार के रूप में काम किया था।

निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि किशोर का राजिस्ट्रेशन उनकी पैतृक जगह बिहार के रोहतास जिले के सासाराम संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत करगहर विधानसभा क्षेत्र में है। उन्होंने बताया कि उनका मतदान केंद्र मध्य विद्यालय, कोनार है।

चुनाव आयोग के नोटिस में जनप्रतिनिधित्व अधिनियम, 1950 की धारा 17 का हवाला दिया गया है, जो किसी व्यक्ति को एक से ज्यादा निर्वाचन क्षेत्रों में मतदाता के रूप में रजिस्टर्ड होने से रोकती है। अधिकारियों ने धारा 18 का भी हवाला दिया है, जो एक ही निर्वाचन क्षेत्र में कई एंट्रियों पर रोक लगाती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें