Bihar Chunav 2025: बिहार चुनाव के लिए 'महागठबंधन' का घोषणापत्र जारी! 'तेजस्वी प्रण' रखा नाम, जानें बड़ी बातें

Mahagathbandhan Manifesto: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए विपक्षी महागठबंधन ने अपना साझा घोषणापत्र जारी कर दिया है। 'महागठबंधन' ने इस घोषणापत्र को 'तेजस्वी प्रण' नाम दिया है। महागठबंधन के घोषणापत्र में तेजस्वी यादव के 20 प्रण शामिल हैं। इसमें सरकार बनने पर बिहार के हर परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने का ऐलान किया गया है

अपडेटेड Oct 28, 2025 पर 5:50 PM
Story continues below Advertisement
Mahagathbandhan Manifesto: महागठबंधन के नेताओं ने मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में घोषणापत्र जारी किया

Bihar Assembly Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए विपक्षी महागठबंधन इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस (I.N.D.I.A.) का घोषणापत्र जारी हो गया है। 'महागठबंधन' ने इस घोषणापत्र को 'तेजस्वी प्रण' नाम दिया है। इस दौरान महागठबंधन के सीएम और डिप्टी सीएम उम्मीदवार RJD नेता तेजस्वी यादव और VIP प्रमुख संतोष सहनी समेत अलायंस के सभी नेता मौजूद थे। महागठबंधन के नेताओं ने मंगलवार (28 अक्टूबर) को एक जॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस में संयुक्त घोषणापत्र जारी किया। घोषणापत्र में तेजस्वी यादव के 20 प्रण शामिल हैं।

सबसे बड़ी घोषणा 20 महीने में हर परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने का ऐलान किया गया है। भाकपा (माले) लिबरेशन नेता दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि 'महागठबंधन' के घोषणापत्र में रोजगार, पुरानी पेंशन योजना लागू करने की बात कही गई है। 'महागठबंधन' ने वादा किया है कि सरकार बनने के 20 दिन के भीतर ही हर परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने का विधेयक लाया जाएगा।

विपक्ष की तरफ से जारी घोषणापत्र में यह भी कहा गया है कि 'महागठबंधन' की सरकार बनने पर बिहार में वक्फ संशोधन कानून पर रोक लगाई जाएगी। इस दौरान RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि महागठबंधन का घोषणा पत्र बिहार के विकास का रोडमैप और राज्य को नंबर वन बनाने का प्रण है।

तेजस्वी ने पत्रकारों से कहा, "यह दलों और दिलों का प्रण है। एक-एक घोषणा दिल से लिया गया प्रण है। एक-एक प्रण को प्राण झोंककर पूरा करना पड़े तो भी हम लोग इसे पूरा करेंगे।" उन्होंने कहा, "BJP और भ्रष्ट अधिकारियों ने नीतीश को कठपुतली बना दिया। अमित शाह ने स्पष्ट कर दिया है कि राजग की बिहार चुनाव में जीत पर नीतीश बिहार के मुख्यमंत्री नहीं होंगे।"


तेजस्वी ने कहा है कि ये सरकारी नौकरी 20 महीने में दी जाएगी। इसके लिए 20 दिन में अधिनियम बनाया जाएगा। तेजस्वी ने पत्रकारों से कहा, "हमारे पास बिहार के विकास के लिए स्पष्ट विजन और रोडमैप है। इसे 'तेजस्वी प्रण पत्र' भी कहा जा सकता है।"

राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) पर हमला करते हुए उन्होंने कहा, "हमने चुनाव से पहले ही मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार की घोषणा कर दी... हम आज अपना घोषणापत्र भी जारी कर दिए हैं। NDA की पार्टियों का क्या? उन्होंने न तो अपने मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार की घोषणा की है और न ही घोषणापत्र जारी किया। वे तो हमारे वादों की नकल करते हैं।"

तेजस्वी ने यह भी आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के लिए कोई रचनात्मक कार्य नहीं किया। 'इंडिया' गठबंधन की ओर से बिहार के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी ने कहा, "प्रधानमंत्री जब भी बिहार आते हैं... विपक्ष के नेताओं को कोसते हैं और नकारात्मक राजनीति को बढ़ावा देते हैं"

विपक्षी गठबंधन की तरफ से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार एवं राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव, कांग्रेस नेता पवन खेड़ा, उप मुख्यमंत्री पद के चेहरा एव विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के नेता मुकेश सहनी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) लिबरेशन के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य और कई अन्य नेताओं की मौजूदगी में यह चुनावी घोषणा पत्र जारी किया गया।

ये भी पढ़ें- Imtiaz Mir Murder: पाकिस्तान में आतंकियों का खौफ! एंकर ने चैनल में की इजरायल की तारीफ, बाहर आते ही पत्रकार की हत्या

तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि ‘इंडिया’ गठबंधन का चुनाव घोषणापत्र बिहार को देश का नंबर एक राज्य बनाने वाला विजन दस्तावेज होगा। बिहार की 243 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव दो चरणों में छह और 11 नवंबर को होंगे। जबकि परिणाम 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।