Get App

Supreme Industries के निवेशकों में मची भगदड़, Q2 रिजल्ट पर ब्रोकरेजेज ने घटाया टारगेट तो शेयर धड़ाम

Supreme Industries Shares: सितंबर तिमाही के उम्मीद से कमजोर कारोबारी नतीजे पर सुप्रीम इंडस्ट्रीज के शेयर आज धड़ाम हो गए। ब्रोकरेज फर्मों के टारगेट प्राइस में कटौती के फैसले ने इस पर बिकवाली का दबाव और बढ़ाया। चेक करें कंपनी के लिए कारोबारी सेहत कैसी रही, ब्रोकरेजेज को यह पसंद क्यों नहीं आया और शेयरों के लिए अब टारगेट प्राइस क्या है?

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Oct 28, 2025 पर 5:06 PM
Supreme Industries के निवेशकों में मची भगदड़, Q2 रिजल्ट पर ब्रोकरेजेज ने घटाया टारगेट तो शेयर धड़ाम
वैश्विक ब्रोकरेज फर्म सीएलएसए ने Supreme Industries की होल्ड रेटिंग को बरकरार रखा है लेकिन सितंबर तिमाही में ऑपरेटिंग प्रॉफिट में सालाना आधार पर 7% की गिरावट पर टारगेट प्राइस को घटाकर ₹4,275 कर दिया।

Supreme Industries Shares: प्लास्टिक के पाइप और फिटिंग बनाने वाली सुप्रीम इंडस्ट्रीज के शेयरों को आज तगड़ा शॉक लगा। सितंबर तिमाही के उम्मीद से कमजोर कारोबारी नतीजे पर ब्रोकरेज फर्मों ने टारगेट प्राइस घटाया और मार्जिन को लेकर सतर्क रुझान अपनाया तो निवेशकों का भरोसा डगमगा गया और यह 4% से अधिक फिसल गया। दिन के आखिरी में आज बीएसई पर यह 4.63% टूटकर ₹3814.95 पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 4.74% फिसलकर ₹3810.80 तक आ गया था। कंपनी ने कारोबारी नतीजे के साथ डिविडेंड का भी ऐलान किया है। बोर्ड ने ₹11 के अंतरिम डिविडेंड का भी ऐलान किया है जिसकी रिकॉर्ड डेट 3 नवंबर 2025 फिक्स की गई है लेकिन यह भी शेयरों की गिरावट को थाम नहीं पा रहा है।

Supreme Industries पर क्या है ब्रोकरेज फर्मों का रुझान?

वैश्विक ब्रोकरेज फर्म सीएलएसए ने सुप्रीम इंडस्ट्रीज की होल्ड रेटिंग को बरकरार रखा है लेकिन सितंबर तिमाही में ऑपरेटिंग प्रॉफिट में सालाना आधार पर 7% की गिरावट पर टारगेट प्राइस को घटाकर ₹4,275 कर दिया। कंपनी की वॉल्यूम ग्रोथ सालाना आधार पर 12% रही जिसे वाविन (Wavin) के अधिग्रहण से सपोर्ट मिला। कंपनी ने वित्त वर्ष 2026 के लिए 12-14% की वॉल्यूम ग्रोथ और 14.5-15.5% के EBITDA मार्जिन का अनुमान लगाया है। मैनेजमेंट को उम्मीद है कि एग्रीकल्चर और इंफ्रा सेगमेंट के दम पर इस वित्त वर्ष की दूसरी छमाही में रिकवरी होगी। हालांकि सीएलएसए का मानना है कि मार्जिन के लक्ष्य को हासिल करना काफी मुश्किल है।

एक और ब्रोकरेज फर्म नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने सुप्रीम इंडस्ट्रीज का टारगेट प्राइस को उम्मीद से कम मार्जिन पर ₹4,614 से घटाकर ₹4,356 कर दिया। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि लंबे मानसून; एग्री और इंफ्रा पाइप की कमजोर सेल्स; और ऑपरेटिंग डीलीवरेज से कंपनी को सितंबर तिमाही में झटका लगा। सुप्रीम इंडस्ट्रीज ने पाइप ग्रोथ गाइडेंस को 15-17% पर बरकरार रखा है लेकिन ओवरऑल वॉल्यूम ग्रोथ के अनुमान को 14-15% से कम कर के 12-14% कर दिया है। नुवामा ने मार्जिन के दबाव और सतर्क रुझान पर वित्त वर्ष 2026 के लिए इसके ईपीएस के अनुमान को 14%, वित्त वर्ष 2027 के लिए 8% और वित्त वर्ष 2028 के लिए 7% घटा दिया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें