Supreme Industries Shares: प्लास्टिक के पाइप और फिटिंग बनाने वाली सुप्रीम इंडस्ट्रीज के शेयरों को आज तगड़ा शॉक लगा। सितंबर तिमाही के उम्मीद से कमजोर कारोबारी नतीजे पर ब्रोकरेज फर्मों ने टारगेट प्राइस घटाया और मार्जिन को लेकर सतर्क रुझान अपनाया तो निवेशकों का भरोसा डगमगा गया और यह 4% से अधिक फिसल गया। दिन के आखिरी में आज बीएसई पर यह 4.63% टूटकर ₹3814.95 पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 4.74% फिसलकर ₹3810.80 तक आ गया था। कंपनी ने कारोबारी नतीजे के साथ डिविडेंड का भी ऐलान किया है। बोर्ड ने ₹11 के अंतरिम डिविडेंड का भी ऐलान किया है जिसकी रिकॉर्ड डेट 3 नवंबर 2025 फिक्स की गई है लेकिन यह भी शेयरों की गिरावट को थाम नहीं पा रहा है।
