Credit Cards

DRDO Paid Internship 2025: डीआरडीओ में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, जानें- सैलरी, योग्यता और कैसे करें अप्लाई

DRDO के अंतर्गत आने वाले नेवल साइंस एंड टेक्नोलॉजी लेबोरेटरी (NSTL) ने अपने छह महीने के पेड इंटर्नशिप प्रोग्राम के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। डीआरडीओ की ओर से अंडर ग्रेजुएट (इंजीनियरिंग) और पोस्ट ग्रेजुएट (इंजीनियरिंग/फिजिकल साइंस) छात्रों के लिए पेड इंटर्नशिप प्रोग्राम की शुरुआत की गई है। अगर आप अंडर ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजुएट लास्ट ईयर के छात्र हैं तो आप इस इंटर्नशिप में शामिल हो सकते हैं

अपडेटेड Jul 09, 2025 पर 12:22 PM
Story continues below Advertisement
DRDO Paid Internship 2025: इस इंटर्नशिप की अवधि कुल 06 महीने की होगी

DRDO Paid Internship 2025 News: अगर आप डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन यानी DRDO में काम करना चाहते हैं तो आपके लिए गुड न्यूज है। DRDO ने पेड़ इंटर्नशिप के लिए आवेदन मांगे हैं। DRDO के अंतर्गत आने वाले नेवल साइंस एंड टेक्नोलॉजी लेबोरेटरी (NSTL) ने अपने छह महीने के पेड इंटर्नशिप प्रोग्राम के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। डीआरडीओ की ओर से अंडर ग्रेजुएट (इंजीनियरिंग) और पोस्ट ग्रेजुएट (इंजीनियरिंग/फिजिकल साइंस) छात्रों के लिए पेड इंटर्नशिप प्रोग्राम की शुरुआत की गई है। अगर आप अंडर ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजुएट लास्ट ईयर के छात्र हैं तो आप इस इंटर्नशिप में शामिल हो सकते हैं।

DRDO के एक नोटिफिकेशन में कहा गया है कि यह अवसर चुनिंदा विषयों जैसे B.E./B.Tech के फाइनल ईयर के छात्रों और M.Sc के सेकंड ईयर के छात्रों के लिए खुला है। आवेदन करने की आखिरी तारीख 20 जुलाई है। इस पेड़ इंटर्नशिप प्रोग्राम के लिए कुल 165 उम्मीदवार का चयन किया जाएगा। इस इंटर्नशिप प्रोग्राम की अवधि छह महीने निर्धारित की गई है। इंटर्नशिप से संबंधित अन्य जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट drdo.gov.in विजिट कर सकते हैं।

इच्छुक उम्मीदवार DRDO की आधिकारिक वेबसाइट drdo.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। इस प्रोग्राम के लिए इंटरव्यू का आयोजन 26 जुलाई 2025 को निर्धारित हैवहीं, इंटर्नशिप की शुरुआत 1 अगस्त 2025 से होगीइंटर्नशिप के लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा 28 साल से कम होनी चाहिएवहीं, आवेदक के पास किसी भी मान्यता प्राप्त भारतीय यूनिवर्सिटी/संस्थान से इंजीनियरिंग या फिजिक्स में BE/BTech या MSc की डिग्री होनी चाहिए

छात्रों के पास AICTE/UGC से मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से 60 फीसदी से अधिक अंक या समकक्ष CGPA के साथ अच्छा अकैडमिक ट्रैक रिकॉर्ड होना चाहिए। यदि कोई छात्र इंटर्नशिप को अच्छे से पूरा करता है तो उसे सर्टिफिकेट से सम्मानित किया जाएगाउन्हें हर महीने स्टाइपेंड के तौर पर 5,000 रुपये दिए जाएंगे

इंटर्नशिप का लोकेशन हैदराबाद होगा। इस प्रोग्राम के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों की आयु 28 साल से कम होनी चाहिए। इंटर्नशिप की अवधि समाप्त होने के बाद डीआरडीओ की ओर से सर्टिफिकेट दिया जाएगा।


ये भी पढ़ें- Bank Jobs 2025: बैंक ऑफ बड़ौदा में 2500 पदों पर निकली भर्ती, जानें- सैलरी, योग्यता और अप्लाई डिटेल्स समेत सबकुछ

रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) की ओर से चयनित छात्र को प्रतिमाह 5,000 रुपये स्टाइपेंड दी जाएगी। हालांकि यह स्टाइपेंड केवल उन्हीं छात्र को दिया जाएगा, जिनका शैक्षणिक रिकॉर्ड अच्छा हो। साथ ही जिन्होंने इंटर्नशिप के दौरान न्यूनतम 15 दिन अपनी उपस्थिति दर्ज की हो।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।