EMRS Recruitment 2025: एकलव्य स्कूलों में 7267 पदों पर भर्ती के लिए आज आखिरी मौका, दिसंबर में होगी परीक्षा

EMRS Recruitment 2025: एकलव्य स्कूलों में टीचिंग और नॉन टीचिंग के 7267 पदों पर भर्ती की घोषणा की गई थी। इसके लिए आवेदन करने का आज अंतिम दिन है। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी आज दिन खत्म होने से पहले आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यहां जानिए और डीटेल

अपडेटेड Oct 28, 2025 पर 1:47 PM
Story continues below Advertisement
आज आखिरी तारीख है और आज के बाद इस संबंध में आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

EMRS Recruitment 2025: एकलव्य मॉडल आवासीय स्कूल (EMRS) में टीचिंग और नॉन टीचिंग के 7267 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए थे। इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए आज आखिरी तारीख है और आज के बाद इस संबंध में आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट emrs.tribal.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बता दें, इन पदों पर आवेदन के लिए पहले 23 अक्टूबर अंतिम तारीख तय की गई थी, जिसे बाद में बढ़ाकर 28 अक्टूबर कर दिया गया। अब आज का दिन खत्म होने तक इस भर्ति प्रक्रिया में शामिल होने के लिए आवेदन किया जा सकता है। बता दें, इस बार आवेदन फॉर्म में परीक्षा शहर का विकल्प नहीं दिया गया है। परीक्षा शहर का चुनाव इस बार सिस्टम द्वारा किया जाएगा।

परीक्षा तारीख

एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूलों में टीचिंग और नॉन टीचिंग के कुल 7267 पदों पर भर्ती के लिए टियर-। परीक्षा 13 दिसंबर, 14 दिसंबर और 21 दिसंबर 2025 को आयोजित की जाएगी।

चयन प्रक्रिया

ईएमआरएस में टीचिंग और नॉन टीचिंग पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट, इंटरव्यू और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन जैसे प्रोसेस आयोजित किए जाएंगे। सभी उम्मीदवारों को टीयर 1 और टीयर 2 दो स्तरीय लिखित परीक्षा देनी होगी। इसके बाद अलग-अलग पदों के अनुसार, उम्मीदवार का फिर से एक परीक्षण किया जाएगा।


किन पदों पर होगी भर्ती?

इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से प्रिंसिपल, पीजीटी, टीजीटी, हॉस्टल वॉर्डन, महिला स्टाफ नर्स, लेखाकार, जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट व लैब अटेंडेंट के पदों को भरा जाएगा। इसके अलावा, कंप्यूटर साइंट विषय के टीचर के लिए इस भर्ती में बीएड की अनिवार्यता नहीं है। हालांकि, भविष्य में इन उम्मीदवारों को पीजीटी पदों पर प्रमोशन के लिए बीएड की डिग्री की जरूरत होगी।

पद के मुताबिक वैकेंसी डिटेल और योग्यता

  • प्रिंसिपल – 225 पद, परास्नातक+बीएड, 8 से 12 साल का अुभव
  • पीजीटी – 1460 पद, संबंधित विषय में परास्नातक+बीएड
  • टीजीटी – 3962 पद, संबंधित विषय में स्नातक+बीएड+सीटीईटी पास
  • हॉस्टल वॉर्डन – 635 पद, किसी भी विषय में ग्रेजुएशन
  • महिला स्टाफ नर्स – 550 पद, बीएससी नर्सिंग
  • लेखाकार – 61 पद, कमर्शियल अकाउंटिंग में ग्रेजुएशन
  • जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट – 228 पद, 12वीं पास + टाइपिंग (इंग्लिश में 35 शब्द प्रति मिनट और हिंदी में 30 शब्द प्रति मिनट)
  • लैब अटेंडेंट – 146 पद, साइंस स्ट्रीम से 12वीं पास या 10वीं और लैक टेक्निक में सर्टिफिकेट/डिप्लोमा

ISRO Recruitment 2025: इसरो में सरकारी नौकरी पाने का मौका! 10वीं पास को ₹92000 तक मिलेगी सैलरी, डॉयरेक्ट लिंक से करें अप्लाई

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।