EMRS Recruitment 2025: एकलव्य मॉडल आवासीय स्कूल (EMRS) में टीचिंग और नॉन टीचिंग के 7267 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए थे। इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए आज आखिरी तारीख है और आज के बाद इस संबंध में आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट emrs.tribal.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बता दें, इन पदों पर आवेदन के लिए पहले 23 अक्टूबर अंतिम तारीख तय की गई थी, जिसे बाद में बढ़ाकर 28 अक्टूबर कर दिया गया। अब आज का दिन खत्म होने तक इस भर्ति प्रक्रिया में शामिल होने के लिए आवेदन किया जा सकता है। बता दें, इस बार आवेदन फॉर्म में परीक्षा शहर का विकल्प नहीं दिया गया है। परीक्षा शहर का चुनाव इस बार सिस्टम द्वारा किया जाएगा।
