HPRCA Recruitment 2025: हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग (HPRCA) ने जूनियर बेसिक टीचर (JBT) के पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इसके तहत जेबीटी के 600 पदों पर भर्ती की जानी है। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी इसके तहत 17 सितंबर, 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने से पहले शैक्षिक योग्यता, उम्र और आवेदन शुल्क आदि की जानकारी के लिए आधिकारिक अधिसूचना को पहले देखना जरूरी है। जेबीटी के 600 पदों पर भर्ती के लिए इच्छुक अभ्यर्थी एचपीआरसीए की आधिकारिक वेबसाइट hprca.hp.gov.in पर जाकर 17 सितंबर को रात 11.59 बजे तक आवेदन कर सकते हैं।
इन पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी का 50% अंक के साथ किसी मान्यता प्राप्त बार्ड से इंटरमीडिएट पास होना जरूरी है। इसके साथ ही इच्छुक अभ्यर्थी के पास 2 साल का जेबीटी/डीईलेड या 4 साल का बीएड 50% अंकों के साथ पास होना चाहिए या उनके पास विशेष शिक्षा में 2 साल का डिप्लोमा होना चाहिए।
स्नातक कर चुके अभ्यर्थियों के लिए दो वर्षीय जेबीटी/डीएलएड भी मान्य होंगे। वहीं, स्नातकोत्तर कर चुके अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम 55% अंकों के साथ तीन वर्षीय एकीकृत बी.एड-एमएनएड डिग्री भी मान्य हैं। इसके अलावा, यदि किसी अभ्यर्थी ने 12वीं में 45% अंक प्राप्त किए हैं, तो वह पात्र होगा, बशर्ते उसका पाठ्यक्रम एनसीटीई नियम 2002 के अनुसार हो।
इन पदों पर चुने जाने वाले अभ्यर्थियों को हर महीने 17,820 रुपये वेतन दिया जाएगा।
इन पदों पर योग्य उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा। लिखित परीक्षा में सामान्य जागरूकता, करंट अफेयर्स, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, अंग्रेजी एवं हिंदी विषय से 200 बहुविकल्पीय सवाल पूछे जाएंगे।
इस पद पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को 100 रुपये परीक्षा शुल्क और 700 रुपये प्रोसेसिंग फीस के रूप में जमा करना जरूरी होगा। इसके अलावा, उम्मीदवारों को फॉर्म में करेक्शन करने के लिए 100 रुपये का ऑनलाइन भुगतान करना होगा।