Credit Cards

IB Vacancy 2025: जूनियर इंटेलिजेंस अधिकारी के इतने पदों पर निकली भर्ती, 81000 मिलेगा वेतन

IB Vacancy 2025: सरकारी नौकरी, वो भी खुफिया विभाग में। जूनियर इंटेलिजेंस अधिकारी के 394 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया है। इसके लिए इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए अप्लाई करने की आखिरी तारीख 14 सितंबर है।

अपडेटेड Aug 23, 2025 पर 6:02 PM
Story continues below Advertisement
394 पदों पर जेआईओ की भर्ती की जाएगी

IB Vacancy 2025: सरकार नौकरी करना चाहते हैं, वो भी गृह मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले खुफिया विभाग में। ये खबर आपके काम की हो सकती है। विभाग ने ग्रेड II के जूनियर इंटेलिजेंस अधिकारी (तकनीकी) (JIO) के 394 पदों पर भर्ती की घाषणा की है। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 23 अगस्त यानी आज से शुरू हो चुकी है। योग्य और इच्छुक अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट www.ncs.gov.in या mha.gov.in पर 14 सितंबर 2025 को रात के 11.59 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थियों के पास इनजीनियरिंग में डिप्लोमा, बी टेक, बी एससी या बीसीए की डिग्री होना अनिवार्य है। अभ्यर्थियों का चुनाव टियर-I ऑनलाइन परीक्षा और टियर-II कौशल परीक्षण और टियर-III इंटरव्यू/पर्सनालिटी टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।

किस श्रेणी में कितने पद

  • जनरल (UR) 157
  • आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) 32
  • अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) 117
  • अनुसूचित जाति (SC) 60
  • अनुसूचित जनजाति (ST) 28

इतना मिलेगा वेतन

खुफिया विभाग में जेआईओ का पद पर चुने गए उम्मीदवार को बेसिक सैलरी पे मैट्रिक्स में लेवल-4 पर रखा गया है। इसके तहत चुने गए अभ्यर्थियों को हर महीने 25,500 रुपये से 81,100 रुपये (अधिकतम बेसिक सैलरी) मिलेगी। इसमें विशेष सुरक्षा भत्ता (एसएसए) बेसिक सैलरी का 20% भी मिलेगा। परफॉर्मेंस और एक्सपीरियंस के आधार पर सैलरी बढ़ेगी। इसके अलावा, छुट्टियों पर ड्यूटी के लिए नकद मुआवजा, सरकारी मानदंडों के अनुसार छुट्टियां और पब्लिक हॉलिडे भी मिलेंगे।


आवेदन शुल्क

इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को दो भाग में आवेदन शुल्क देना होगा। इसके तहत सामान्य, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस श्रेणी के कैंडिडेट को 100 रुपये परीक्षा शुल्क और 550 रुपये भर्ती प्रक्रिया शुल्क, कुल 650 रुपये देना होगा। वहीं आरक्षिक वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में छूट दी गई है। एससी, एसटी और सभी महिला उम्मीदवारों को 550 रुपये फीस जमा करनी होगी। फीस का भुगतान आईबी जूनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर ग्रेड II कियोस्क या डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग के माध्यम से करें।

इस तरह करें आवेदन

  • आधिकारिक वेबसाइट www.ncs.gov.in या www.mha.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर 'Online application for Junior Intelligence Officer Grade-II/Tech 2025-IB recruitment.' लिंक पर क्लिक करें।
  • नए पेज पर एक पीडीएफ खुलेगी, जिसमें दिए गए लिंक को ब्राउजर में टाइप करें।
  • ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म खुल जाएगा, मांगी गई जरूरी डिटेल्स के साथ शैक्षणिक योग्यता , अनुभव, फोटो और स्कैन सिग्नेचर अपलोड करें।
  • आधिकारिक पेमेंट पोर्टल के माध्यम से आवेदन शुल्क जमा जमा करें।
  • फॉर्म जमा करने से पहले एक बार अच्छी तरह जांच लें।
  • फॉर्म सबमिट करने के बाद आगे के लिए कंफर्मेशन पेज डाउनलोड करके उसका प्रिंटआउट ले लें।

UPSSSC PET Admit Card 2025: 6-7 सितंबर को होने वाली परीक्षा के एडमिट कार्ड जल्द होंगे जारी, इस तरह करें डाउनलोड

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।