Indian Navy Recruitment 2025: 1 लाख से ज्यादा सैलरी और कई सुविधाएं! इंडियन नेवी में नौकरी पाने का सुनहरा मौका

Indian Navy Recruitment 2025: भारतीय नौसेना ने टेक्निकल फील्ड के कई पदों पर वैकेंसी निकाली है। इच्छुक उम्मीदवार इसकी आधिकारिक वेबसाइट indiannavy.gov.in पर जाकर इसके लिए अपना आवेदन कर सकते हैं। इस वैकेंसी के माध्यम से कुल 1,266 पदों पर सिविलियन ट्रेड्समैन स्किल्ड की नियुक्ति की जाएगी

अपडेटेड Aug 08, 2025 पर 9:23 PM
Story continues below Advertisement
भारतीय नौसेना के टेक्निकल फील्ड की भर्ती के तहत कुल 1,266 पदों पर सिविलियन ट्रेड्समैन स्किल्ड की नियुक्ति की जाएगी

भारतीय नौसेना में नौकरी करने का सपना देख रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है। भारतीय नौसेना ने टेक्निकल फील्ड में काम करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है। भारतीय नौसेना ने टेक्निकल फील्ड के कई पदों पर वैकेंसी निकाली है। इस वैकेंसी के माध्यम से कुल 1,266 पदों पर सिविलियन ट्रेड्समैन स्किल्ड की नियुक्ति की जाएगी।

इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 13 अगस्त 2025 से शुरू होंगे और इसमें आवेदन करने की अंतिम तारीख 2 सितंबर 2025 है। इच्छुक उम्मीदवार इसकी आधिकारिक वेबसाइट indiannavy.gov.in पर जाकर इसके लिए अपना आवेदन कर सकते हैं।

इन पदों पर निकली वैकेंसी


भारतीय नौसेना के टेक्निकल फील्ड की भर्ती के तहत कुल 1,266 पदों पर सिविलियन ट्रेड्समैन स्किल्ड की नियुक्ति की जाएगी। ये पद इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, फाउंड्री, हीट इंजन, इंस्ट्रूमेंट, मैकेनिकल, मैकेनिकल सिस्टम, शिपबिल्डिंग जैसे कई पदों पर वैकेंसी निकली है। तकनीकों क्षेत्रों से जुड़े उम्मीदवारों को इसमें आवेदन करने का अच्छा मौका है। भारतीय नौसेना ने टेक्निकल फील्ड में आवेदन करने वाले उम्मीदवारो को 10वीं पास होना जरूरी है। इसके अलावा उम्मीदवारों के पास आईटीआई सर्टिफिकेट या किसी मान्यता प्राप्त सैन्य या तकनीकी ट्रेनिंग का एक्सपीरिएंश होना जरूरी है।

क्या है आवेदन के नियम

आवेदन से जुड़ी नियमों के अनुसार, उम्मीदवार केवल एक ही ट्रेड के लिए आवेदन कर सकते हैं। जिस ट्रेड को वे चुनेंगे, उसी के लिए उन्हें एग्जाम में बैठने का मौका मिलेगा और उसी के आधार पर एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा। क्योंकि सभी ट्रेड की परीक्षा एक ही दिन और समय पर होगी, इसलिए उम्मीदवार उसी ट्रेड की परीक्षा दे पाएंगे, जिसके लिए उन्होंने पूरा और सही आवेदन किया होगा।

कैसे करें इसके लिए आवेदन

स्टेप 1: आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।

स्टेप 2: इसके बाद अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करें और लॉगिन आईडी व पासवर्ड बनाएं।

स्टेप 3: रजिस्ट्रेशन करने के बाद अपना आवेदन फॉर्म को ध्यानपूर्वक पूरा भरें।

स्टेप 4: आवेदन फॉर्म भरने के बाद शुल्क डालकर सबमिट करें

स्टेप 5: भविष्य की जरूरत के लिए इसका प्रिट आउट निकाल कर रख लें।

इतने स्टेप में होगा एग्जाम

इस भर्ती प्रक्रिया में सबसे पहले उम्मीदवारों की लिखित परीक्षा होगी। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में सफल होंगे, उन्हें आगे ट्रेड या स्किल टेस्ट देना होगा, जिसमें उनकी प्रैक्टिकल एबिलिटी देखी जाएगी। दोनों चरणों में पास होने के बाद डाक्युमेंट का वेरिफिकेशन किया जाएगा। इसके बाद आखिर में मेडिकल टेस्ट के जरिए यह सुनिश्चित किया जाएगा कि उम्मीदवार नौसेना सेवा के लिए पूरी तरह फिट हैं।

कितनी होगी सैलरी

भारतीय नौसेना की इस भर्ती में चुने गए उम्मीदवारों को हर महीने ₹19,900 से ₹63,200 तक का वेतन मिलेगा। इसके अलावा उन्हें नियमानुसार अन्य भत्ते भी दिए जाएंगे। इस वैकेंसी सी जुड़ी किसी भी जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करने का सलाह दी गई है।

SBI Clerk Job 2025: एसबीआई में बंपर वैकेंसी! क्लर्क के 6,589 पदों के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, डायरेक्ट लिंक से करें अप्लाई

MoneyControl News

MoneyControl News

Tags: #jobs

First Published: Aug 08, 2025 9:13 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।