Credit Cards

MPPSC Transport SI Recruitment 2025: एमपी में ट्रांसपोर्ट सब इंस्पेक्टर के पदों पर निकली वैकेंसी, इतनी होगी सैलरी

MPPSC Transport SI Recruitment 2025: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने ट्रांसपोर्ट सब इंस्पेक्टर पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। ट्रांसपोर्ट सब इंस्पेक्टर पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 20 जून 2025 से शुरू होगी। फॉर्म का लिंक MPPSC की आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर एक्टिव होगा

अपडेटेड Jun 17, 2025 पर 6:14 PM
Story continues below Advertisement
लिंक एक्टिव होने के बाद उम्मीदवार फॉर्म को भर सकते हैं।

MPPSC Transport SI Recruitment 2025: सरकारी एग्जाम की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों को लिए अच्छी खबर है। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने ट्रांसपोर्ट सब इंस्पेक्टर पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। उम्मीदवार MPPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर वैकेंसी का नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं। ट्रांसपोर्ट सब इंस्पेक्टर पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 20 जून 2025 से शुरू होगी। इच्छुक उम्मीदवार 19 जुलाई 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। फॉर्म का लिंक MPPSC की आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर एक्टिव होगा। लिंक एक्टिव होने के बाद उम्मीदवार फॉर्म को भर सकते हैं।

अगर फॉर्म भरने में कोई गलती हो जाती है तो इसे सही करने के लिए करेक्शन विंडो भी खोला जाएगा। उम्मीदवार 24 जून से 21 जुलाई 2025 के बीच अपने फॉर्म में सुधार भी कर सकेंगे।

कितने पदों पर निकली है भर्ती


मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने परिवहन विभाग में ट्रांसपोर्ट सब इंस्पेक्टर के लिए 35 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक उम्मीदवार 19 जुलाई 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इससे जुड़ी अधिक जानकारी और आवेदन करने के लिए उम्मीदवार MPPSC की आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जा सकते हैं।

कैसे करें आवेदन

इन आसान स्टेप की मदद से आप आवेदन कर सकते हैं

स्टेप 1: सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाएं।

स्टेप 2: होमपेज पर ट्रांसपोर्ट सब इंस्पेक्टर के लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3: अब अपनी सभी जरूरी डिटेल्स इस भरें।

स्टेप 4: इसके बाद बाकि के जरूरी डाक्युमेंट भरकर एप्लिकेशन फॉर्म को सबमिट करें।

स्टेप 5: इसके बाद अपना आवेदन आवेदन शुल्क का भुगतान करें।

स्टेप 6: एप्लिकेशन फॉर्म भरने के बाद भविष्य में जरूरत के लिए इसका एक प्रिंटआउट निकाल कर रख लें।

कितनी होगा सैलरी

इस एग्जाम में पास होने वाले उम्मीदवार को 5200–20200 रुपए वेतन और 2800 रुपए ग्रेड पे के साथ अन्य भत्ते मिलेंगे। चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा, फिजिकल, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट शामिल हैं। सामान्य वर्ग और अन्य राज्यों के लिए शुल्क 540 रुपए और आरक्षित वर्ग के लिए 290 रुपए है। फॉर्म करेक्शन के लिए 50 रुपए अतिरिक्त देने होंगे।

क्या है फॉर्म भरने की एलिजिबिलिटी

ट्रांसपोर्ट सब इंस्पेक्टर फॉर्म के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास ऑटोमोबाइल या मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिग्री होनी चाहिए। अगर किसी के पास डिग्री नहीं है तो किसी भी विषय में स्नातक के साथ ऑटोमोबाइल या मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना चाहिए। इसके अलावा, मान्यता प्राप्त संस्थान से एक साल का कंप्यूटर डिप्लोमा जरूरी है। साथ ही, उम्मीदवार के पास सभी तरह के वाहनों – मोटरसाइकिल, हल्के, भारी माल और यात्री वाहनों को चलाने का वैध ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए। इस वैकेंसी में अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों को इसकी आधिकारिक अधिसूचना आए नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ने की सलाह दी गई है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।