NHPC Apprentice Vacancy 2025: काम सीखने के साथ हर महीने पैसे देगी कंपनी, जानें कब है लास्ट डेट

पीएसयू कंपनी NHPC ने अप्रेंटिस की 350 से ज्यादा वेकेंसी निकाली हैं। इसमें कंपनी काम सीखने के साथ पैसे भी कमा सकेंगे। इसमें आईटीआई, डिप्लोमा और ग्रेजुएट सभी के लिए अलग-अलग वेकेंसी निकाली गई है। जानिए इसमें सलेक्शन का तरीका और फॉर्म भरने की आखिरी तारीख

अपडेटेड Jul 11, 2025 पर 1:46 PM
Story continues below Advertisement

पीएसयू कंपनी NHPC ने एपरेंटिस की वेकेंसी निकाली है, जिसमें काम सीखने के साथ-साथ हर महीने पैसे कमाने का मौका भी मिलेगा। पढ़ाई पूरी करने के बाद नौकरी की तलाश में जुटे युवाओं के लिए ये बढ़िया मौका हो सकता है। नेशनल हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NHPC) ने एपरेंटिस भर्ती के लिए 350 से ज्यादा वैकेंसी निकाली है। कंपनी ने आईटीआई, डिप्लोमा और ग्रेजुएट सभी के लिए अलग-अलग वेकेंसी निकाली है।

एनएसपीसी की ये वेकेंसी उन युवाओं के लिए अच्छा मौका है, जो ट्रेनिंग के साथ पैसे कमा कर आत्मनिर्भर बनना चाहते हैं। अप्रेंटिस के तौर पर सेलेक्ट होने के बाद कंपनी आपको काम सिखाने के साथ ही हर महीने स्टाइपेंड भी देगी। इसके लिए 11 जुलाई से आवेदन शुरू हो चुका है और 11 अगस्त तक फॉर्म भरे जा सकेंगे। कंपनी की वेबसाइट www.nhpcindia.com पर अप्लाई किया जा सकता है। वेकेंसी से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए एनएसपीसी की आधिकारिक वेबसाइट विजिट कर सकते हैं।

जानें किसके कितने पद

कंपनी ने आईटीआई, डिप्लोमा और ग्रेजुएट सभी के लिए अप्रेंटिस की वेकेंसी निकाली है। इसमें ग्रेजुएट अप्रेंटिस की 130 वेकेंसी है और उन्हें 15000 रुपये स्टाइपेंड दिया जाएगा। डिप्लोमा अप्रेंटिस के लिए 59 पद हैं और उन्हें 13500 रुपये बतौर स्टाइपेंड मिलेंगे। वहीं, आईटीआई अप्रेंटिस की 172 वेकेंसी है। इन्हें 12000 रुपये का स्टाइपेंड मिलेगा।

योग्यता

ग्रेजुएट अप्रेंटिसशिप के लिए बी.ई/बीटेक/बी.एससी (इंजीनियरिंग) की डिग्री संबंधित ट्रेड में होनी चाहिए। एमबीए, बीकॉम, सोशल वर्क, एलएलबी, जर्नलिज्म, एमए, बीएससी नर्सिंग, फिजियोथेरेपिस्ट वाले भी इसमें अप्लाई कर सकते हैं। डिप्लोमा अप्रेंटिस के लिए संबंधित ट्रेड में डिप्लोमा और आईटीआई वैकेंसी के लिए भी यही नियम लागू होता है।


ये नहीं कर सकते अप्लाई

इस वेकेंसी के लिए वे लोग अप्लाई नहीं कर सकते हैं, जो या तो रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं या पहले से ही एक साल की अप्रेंटिसशिप पूरी कर चुके हैं।

किस उम्र के आवेदक कर सकते हैं अप्लाई

अप्रेंटिसशिप के लिए आवेदकों की आयु सीमा 18 साल से कम और 30 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। सरकारी गाइडलाइंस के मुताबिक आरक्षित वर्गों को इसमें नियमानुसार छूट मिलेगी।

1 साल की होगी ट्रेनिंग

अप्रेंटिसशिप की ट्रेनिंग अवधि 1 साल होगी। अभ्यर्थियों का चयन उनकी ग्रेजुएशन, डिप्लोमा, आईटीआई, 10वीं, 12वीं की मेरिट के आधार पर किया जाएगा। इसके लिए आईटीआई अभ्यर्थियों को पहले NAPS पोर्टल पर ग्रेजुएट/डिग्री/डिप्लोमा ट्रेड्स के लिए NATS पर रजिस्ट्रेशन करना होगा।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।