RPSC Vacancy 2025: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने 30 विषयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती के लिए संशोधित विज्ञापन जारी किया है। इसके तहत असिस्टेंट प्रोफेसर के 574 पदों पर भर्ती की जाएगी, जिसके के लिए आवेदन आज, 20 सितंबर से शुरू हो चुके हैं। इच्छु और योग्य अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सके हैं। इन पदों के लिए ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। बता दें, इसके लिए पहले 13 दिसंबर 2024 को विज्ञापन जारी किया गया था, लेकिन बाद में इसे वापस ले लिया गया था।
आयोग सचिव ने बताया कि असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती से संबंधित सेवा नियमों में संशोधन की वजह से पहले जारी विज्ञापन को वापस लिया गया और नया विज्ञापन जारी किया गया है। कार्मिक विभाग द्वारा जारी ताजा अधिसूचना के मुताबिक प्रत्येक पेपर में न्यूनतम 36% और लिखित परीक्षा में कुल 40% अंक प्राप्त करने वाले इच्छुक अभ्यर्थियों को ही आगे की प्रक्रिया मे शामिल किया जाएगा। पहले आवेदन कर चुके 1.70 लाख अभ्यर्थियों को भी नया आवेदन करना होगा।
इन्हें मिलेगी प्राप्तांकों में छूट
अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए इसमें 5% की छूट दी जाएगी। राजस्थान सिविल सेवा (भूतपूर्व सैनिक का आमेलन) नियम, 1988 तथा राजस्थान दिव्यांगजन अधिकार नियम, 2018 में विहित प्रावधानानुसार भूतपूर्व सैनिकों एवं दिव्यांगजनों को भी न्यूनतम उत्तीर्णांकों में छूट/रियायत दी जाएगी।
इन स्थितियों में उम्र की ऊपरी सीमा में विशेष छूट
1 साल की अतिरिक्त छूट : पद क्रम 1 से 4, 6 से 13, 15 से 26 और 28 से 29 तक के लिए जो अभ्यर्थी पूराने विज्ञापन के आधार पर 1 जुलाई 2025 को अधिक आयु के हो जाते हैं, उन्हें ऊपरी आयुसीमा में 1 वर्ष की अतिरिक्त छूट मिलेगी।
3 वर्ष की अतिरिक्त छूट : पद क्रम 5, 14 और 27 तक के लिए आयोग ने वर्ष 2020-21 या इससे पहले विज्ञापन जारी किया था। ऐसे में इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी जो 1 जुलाई 2025 को अधिक आयु के हो जाते हैं, उन्हें ऊपरी आयु सीमा में 3 वर्ष की अतिरिक्त छूट दी जाएगी।
पहले घोषित तारीख पर ही होगी परीक्षा
आगामी 1 से 24 दिसंबर तक ही परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा। आयोग द्वारा 31 दिसंबर, 2024 को जारी परीक्षा कैलेंडर में ही इन पदों के लिए प्रस्तावित परीक्षा तिथि जारी कर दी गई थी।