RRB Group D Vacancy: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने समूह ग (Group D) के पदों पर बंपर भर्ती की घोषणा की है। बोर्ड ने 22,000 पदों पर भर्ती के लिए संक्षिप्त अधिसूचना जारी कर दी है। जल्द ही इस भर्ती प्रक्रिया के लिए विस्तृत नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। बोर्ड इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन नए साल 2026 में 21 जनवरी से स्वीकार करेगा। ये 10 पास उम्मीदवारों के लिए रेलवे की ओर से दिया जा रहा बेहतरीन मौका है, क्योंकि रेलवे की सरकारी नौकरी वेतन और सुविधाओं के मामले में अच्छी मानी जाती है। इच्छु और योग्य अभ्यर्थियों को सबसे पहले आधिकारिक नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ लेना चाहिए। ये पीडीएफ फॉर्मेट में जारी किया जाएगा और इसे आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट rrbapply.gov.in से डाउनलोट किया जा सकता है। आवेदन शुरू होते ही उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से आधिकारिक पोर्टल पर फॉर्म भर सकेंगे।
ट्रैक मेंटेनर के 11,000 पद
ग्रुप डी की इस भर्ती प्रक्रिया में सबसे ज्यादा पद ट्रैक मेंटेनर ग्रेड चार के हैं। इस पद के लिए 11,000 रिक्तियों को मंजूरी दी गई है। इसके बाद प्वाइंट्समैन, असिस्टेंट की रिक्तियां हैं। जारी अधिसूचना के मुताबिक इस भर्ती के लिए 20 फरवरी 2026 तक आवेदन स्वीकार किए जाएंगे।
ग्रुप डी की इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का संभावित 10वीं पास होना चाहिए। इन पदों के लिए आईटीआई वाले और 10वीं पास दोनों अभ्यर्थी फॉर्म भर सकते थे। योग्यता संबंधित ये जानकारी भर्ती की विस्तृत अधिसूचना से ही स्पष्ट होगी। अभ्यर्थियों को इसे देखने के बाद ही आवेदन प्रक्रिया को अंतिम रूप देना चाहिए।
इस भर्ती प्रक्रिया का हिस्सा बनने के लिए उम्मीदवारों को कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) पास करनी होगी। इस परीक्षा में निर्धारित कटऑफ अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी भर्ती के अगले चरण फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET) के लिए सफल माने जायेंगे। पीईटी के बाद अभ्यर्थियों को डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन एवं मेडिकल एग्जामिनेशन में भाग लेना होगा। सभी चरणों के बाद अभ्यर्थियों की फाइनल लिस्ट जारी की जाएगी।
भर्ती में आवेदन शुल्क के रूप में सामान्य, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग को 500 रुपये जमा करना होगा। इसके अलावा एससी/ एसटी पीएच/ ईबीसी एवं सभी वर्ग की महिला अभ्यर्थियों के लिए फीस 250 रुपये निर्धारित है।