RRB NTPC Recruitment 2025: भारतीय रेलवे में सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है। रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने ग्रेजुएट और अंडर ग्रेजुएट के लिए 8,875 खाली पदों को भरने के लिए नोटिफिकेशन जारी की है। इनमें सहायक स्टेशन मास्टर, ट्रैफिक असिस्टेंट, गुड्स गार्ड, कमर्शियल अप्रेंटिस, ट्रैफिक अप्रेंटिस समेत भारतीय रेलवे में कई अन्य पद शामिल हैं। कुल पदों में से 5,814 ग्रेजुएट लेवल के उम्मीदवारों के लिए और 3,058 अंडरग्रेजुएट लेवल के उम्मीदवारों के लिए हैं। इन पदों के आधार पर सैलरी 19,900 रुपये से 35,400 रुपये प्रति माह तक है।
