Credit Cards

Canara Apprentice Recruitment: कैनरा बैंक में अप्रेंटिस पदों पर निकली वैकेंसी, इतना होगा स्टाइपेंड, ग्रेजुएट भी कर सकते हैं अप्लाई

केनरा बैंक ने ग्रेजुएट अप्रेंटिस वैकेंसी की घोषणा की है। ये भर्ती देशभर के अलग-अलग राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कुल 3500 पदों पर भर्ती की जाएगी। इच्छुक उम्मीदवार इसकी आधिकारिक वेबसाइट canarabank.bank.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं

अपडेटेड Sep 23, 2025 पर 10:13 PM
Story continues below Advertisement
जानें कैसे करें इसमें आवेदन

अगर आप बैंक में नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। केनरा बैंक ने 2025-26 के लिए ग्रेजुएट अप्रेंटिस वैकेंसी की घोषणा की है। ये भर्ती अप्रेंटिस अधिनियम 1961 के तहत हो रही है, जिसमें देशभर के अलग-अलग राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कुल 3500 पदों पर भर्ती की जाएगी। इच्छुक उम्मीदवार इसकी आधिकारिक वेबसाइट canarabank.bank.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। इसमें आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। आवेदन करने की लास्ट डेट 12 अक्टूबर 2025 निर्धारित की गई है।

उम्मीदवारों को आवेदन करने से पहले नेशनल अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग स्कीम (NATS) पोर्टल nats.education.gov.in पर रजिस्ट्रेशन करना जरूरी है। इसके बाद केवल केनरा बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से किए गए ऑनलाइन आवेदन ही मान्य होंगे।

कितना मिलेगा स्टाइपेंड


इस भर्ती की चयन प्रक्रिया में मेरिट लिस्ट, स्थानीय भाषा की एग्जाम, डाक्युमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट शामिल होंगे। इस भर्ती अभियान के तहत चुने गए उम्मीदवारों को बैंक में 12 महीने की अप्रेंटिसशिप करने का मौका मिलेगा। कुल 3500 पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को हर महीने 15,000 रुपये स्टाइपेंड दिया जाएगा। ।

क्या है एजुकेशनल योग्यता

शैक्षिक योग्यता के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन होना जरूरी है, या फिर केंद्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त समकक्ष डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ ही यह भी जरूरी है कि उम्मीदवार ने अपनी स्नातक की डिग्री 1 जनवरी 2022 से पहले या 1 सितंबर 2025 के बाद हासिल न की हो।

क्या है एज लिमिट

पद के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवार की उम्मीदवार की उम्र 1 सितंबर 2025 तक 20 से 28 साल के बीच होनी चाहिए। यानी आवेदक का जन्म 1 सितंबर 1997 से 1 सितंबर 2005 के बीच होना चाहिए। इसके अलावा आरक्षित श्रेणियों जैसे एससी, एसटी, ओबीसी (नॉन-क्रीमी लेयर), दिव्यांग, विधवा और तलाकशुदा महिलाएं उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के तहत आयु में छूट दी जाएगी।

कैसे करें इसके लिए आवेदन

स्टेप 1: सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट canarabank.com पर जाएं।

स्टेप 2: NATS अप्रेंटिसशिप पोर्टल nats.education.gov.in पर अपना प्रोफाइल पूरा करें और अपनी आईडी बनाएं।

स्टेप 3: जरूरी डाक्युमेंट्स जमा करके अपना एप्लिकेशन फॉर्म भरें।

स्टेप 4: इसके बाद निर्धारित आवेदन शुल्क जमा करें।

स्टेप 5: अपना एप्लिकेशन फॉर्म जमा करें।

स्टेप 6: भविष्य की जरुरत के लिए इसका प्रिंटआउट निकाल कर रख लें।

SSC Delhi Police Recruitment 2025: कॉन्स्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू, ऑनलाइन करें अप्लाई

MoneyControl News

MoneyControl News

Tags: #jobs

First Published: Sep 23, 2025 10:13 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।