SSC Delhi Police Recruitment 2025: दिल्ली पुलिस में नौकरी के लिए भर्ती शुरू होने का इंतजार कर रहे युवाओं को अब और इंतजार नहीं करना होगा। स्टाफ सलेक्शन कमिशन (SSC) ने दिल्ली पुलिस कॉन्स्टेबल (एग्जीक्यूटिव- पुरुष एवं महिला) के 7565 रिक्त पदों को भरने के लिए भर्ती शुरू करने की घोषणा की है। इस भर्ती प्रक्रिया में हिस्सा लेने के लिए इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 22 सितंबर से शुरू हो गई है, इसकी अंतिम तिथि 21 अक्टूबर है। अभ्यर्थी 22 अक्टूबर तक आवेदन शुल्क जमा कर सकते हैं।