Credit Cards

RRB Result 2025: असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती के फाइनल नतीजे आज हुए घोषित, यहां देखें नतीजे

RRB Result 2025: असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के फाइनल नतीजे आज यानी 1 अक्टूबर को घोषित कर दिए गए। इस भर्ती प्रक्रिया की शुरुआज पिछले साल नवंबर में हुई थी। इसके तहत, कई चरणों में परीक्षा देने के बाद 81,735 यहां तक पहुंचे हैं। अब इनका डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट होगा

अपडेटेड Oct 01, 2025 पर 7:02 PM
Story continues below Advertisement
कई चरणों की लिखित परीक्षा में 18,375 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए हैं।

RRB Result 2025: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के लिखित परीक्षा के अंतिम नतीजे आज यानी 01 अक्टूबर को घोषित कर दिए। पिछले साल नवंबर से लेकर इस साल अगस्त तक आयोजित कई चरणों की लिखित परीक्षा में 18,375 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए हैं। इन्हें अब दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। ये चरण पास करने के बाद चयनित उम्मीदवारों के नाम घोषित किए जाएंगे। बता दें, असिस्टेंट लोको पायलट का पद रेलवे की सबसे अहम सुरक्षा श्रेणी में आती है। लोको पायलट ट्रेनों की सुरक्षा और सुचारू संचालन का जिम्मा उठाते हैं।

पिछले साल शुरू हुई थी भर्ती प्रक्रिया

इस भर्ती प्रक्रिया की शुरुआत पिछले साल हुई थी। पहला कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) 25 से 29 नवंबर 2024 को हुआ। इसके बाद दूसरा CBT 2 और 6 मई 2025 को लिया गया। फिर 15 जुलाई और 31 अगस्त 2025 को कंप्यूटर बेस्ड एप्टीट्यूड टेस्ट (CBAT) हुआ। इन सभी चरणों को पास करने वाले 18,735 उम्मीदवारों को अब डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा।

इतने उम्मीदवारों ने किया था आवेदन

आरआरबी लोको पायलट भर्ती के लिए लगभग 49 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने ऑनलाइन आवेदन किया था। 2018 की ALP भर्ती में 25 लाख से ज्यादा लोगों ने आवेदन किये थे। लेकिन आरआरबी की आधिकारिक नोटिफिकेशन में 2024 के लिए आवेदकों की संख्या 49 लाख के आसपास बताई गई है। आरआरबी रांची के लिए ही 45,449 आवेदन रिकॉर्ड किए गए थे।

इसके बाद उम्मीदवारों की दी जाएगी 120 दिनों की ट्रेनिंग


परीक्षा के सभी चरण पास करने वाले उम्मीदवारों को 120 दिनों की ट्रेनिंग दी जाएगी। इस प्रशिक्षण के बाद ही चयनित अभ्यर्थी बतौर असिस्टेंट लोको पायलट सेवाएं शुरू कर पाएंगे।

कैसे चेक करें रिजल्ट?

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जाएं।
  • वेबसाइट के होम पेज पर CEN 1/2025- Assistant Loco Pilot बटन पर क्लिक करें।
  • डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन के लिए चयनित उम्मीदवारों की लिस्ट लिंक पर क्लिक करें।
  • इसमें अपना रोल नंबर चेक करें।
  • स्कोरकार्ड देखने के लिए Link to view score card पर क्लिक करें और मांगी गई जानकारी भरकर सबमिट कर दें।
  • आपका स्कोरकार्ड स्क्रीन पर खुल जाएगा जिसे आप डाउनलोड भी कर सकते हैं।

कितने अभ्यर्थी हुए शामिल

  • CBT-1(पहला चरण): लगभग 25-30 लाख उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे। ये संभावित संख्‍या है। आवेदनों का करीब 50-60% उम्मीदवार ही परीक्षा देते हैं।
  • CBT-2 (दूसरा चरण): CBT-1 में सफल करीब 2-3 लाख उम्मीदवार CBT-2 (मई 2025) में शामिल हुए।
  • CBAT (एप्टीट्यूड टेस्ट): CBT-2 पास करने वाले लगभग 50,000-60,000 उम्मीदवार सीबीएटी (जुलाई-अगस्त 2025) में हाजिर हुए।
  • अंतिम चरण : कुल 18,735 उम्मीदवार अब डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल के लिए शॉर्टलिस्टेड हैं।

UPPSC PCS Prelims Admit Card 2025: 12 अक्टूबर को होने वाली परीक्षा के लिए जल्द जारी होंगे एडमिट कार्ड

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।