RRB Result 2025: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के लिखित परीक्षा के अंतिम नतीजे आज यानी 01 अक्टूबर को घोषित कर दिए। पिछले साल नवंबर से लेकर इस साल अगस्त तक आयोजित कई चरणों की लिखित परीक्षा में 18,375 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए हैं। इन्हें अब दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। ये चरण पास करने के बाद चयनित उम्मीदवारों के नाम घोषित किए जाएंगे। बता दें, असिस्टेंट लोको पायलट का पद रेलवे की सबसे अहम सुरक्षा श्रेणी में आती है। लोको पायलट ट्रेनों की सुरक्षा और सुचारू संचालन का जिम्मा उठाते हैं।
पिछले साल शुरू हुई थी भर्ती प्रक्रिया
इस भर्ती प्रक्रिया की शुरुआत पिछले साल हुई थी। पहला कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) 25 से 29 नवंबर 2024 को हुआ। इसके बाद दूसरा CBT 2 और 6 मई 2025 को लिया गया। फिर 15 जुलाई और 31 अगस्त 2025 को कंप्यूटर बेस्ड एप्टीट्यूड टेस्ट (CBAT) हुआ। इन सभी चरणों को पास करने वाले 18,735 उम्मीदवारों को अब डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा।
इतने उम्मीदवारों ने किया था आवेदन
आरआरबी लोको पायलट भर्ती के लिए लगभग 49 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने ऑनलाइन आवेदन किया था। 2018 की ALP भर्ती में 25 लाख से ज्यादा लोगों ने आवेदन किये थे। लेकिन आरआरबी की आधिकारिक नोटिफिकेशन में 2024 के लिए आवेदकों की संख्या 49 लाख के आसपास बताई गई है। आरआरबी रांची के लिए ही 45,449 आवेदन रिकॉर्ड किए गए थे।
परीक्षा के सभी चरण पास करने वाले उम्मीदवारों को 120 दिनों की ट्रेनिंग दी जाएगी। इस प्रशिक्षण के बाद ही चयनित अभ्यर्थी बतौर असिस्टेंट लोको पायलट सेवाएं शुरू कर पाएंगे।