Railway Recruitment 2025: रेलवे में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (RRC) ने ईस्टर्न रेलवे में वैकेंसी निकाली है। ये वैकेंसी लेवल 1 और लेवल 2 के कुछ पदों पर निकाली गई है। रेलवे रिक्रूटमेंट सेल ने ये भर्ती से कुल 13 पदों पर निकाली है। इस भर्ती के लिए आवेदन 9 जुलाई 2025 से शुरू होगा। आवेदन शुरू होने के बाद इच्छुक उम्मीदवार ईस्टर्न रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट rrcer.org पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। इस फॉर्म को भरने की लास्ट डेट 8 अगस्त 2025 रखी गई है।
इस भर्ती के तहत ईस्टर्न रेलवे में कुल 13 पदों पर भर्तियां की जाएंगी, जिनमें लेवल 2 के 3 पद और लेवल 1 के 10 पद शामिल हैं। भर्ती में आवेदन करने से पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ लें।
क्या है आवेदन करने की योग्यता
ग्रुप D (लेवल 1) के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना जरूरी है। इसके अलावा, अगर किसी के पास NCVT से मान्यता प्राप्त ITI या NAC सर्टिफिकेट है तो वे भी इन पदों के लिए पात्र माने जाएंगे।
ग्रुप C (लेवल 2) के पदों के लिए उम्मीदवार करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं में कम से कम 50% अंक से पास होना जरूरी है। हालांकि, SC/ST, पूर्व सैनिक, दिव्यांग और UGC से मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से उच्च शिक्षा प्राप्त उम्मीदवारों को इस 50% अंकों की शर्त में छूट दी जाएगी। इसके अलावा, अगर किसी ने 10वीं के साथ NCVT से मान्यता प्राप्त ITI या राष्ट्रीय शिक्षुता प्रमाणपत्र (NAC) लिया है, तो वे भी आवेदन कर सकते हैं।
ईस्टर्न रेलवे में वैकेंसी में अप्लाई करने के लिए सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों को 500 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। जबकि एससी, एसटी, महिला, दिव्यांग, पूर्व सैनिक, अल्पसंख्यक और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपये तय किया गया है। इन पदों के लिए आवेदन करने वालों की उम्र 18 से 30 साल के बीच होनी चाहिए। वहीं सरकारी नियमों के तहत OBC उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र में 3 साल और SC/ST उम्मीदवारों को 5 साल की छूट दी जाएगी।