Credit Cards

UKPSC Exam Calendar 2026: जारी हुआ उत्तराखंड में सरकारी भर्तियों का कैलेंडर, जानें कहां कितनी भर्तियां?

UKPSC Exam Calendar 2026: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने राज्य में सरकारी नौकरियों के लिए होने वाली परीक्षाओं का कैलेंडर जारी कर दिया है। इससे ये जानना आसान होगा कि कब और किसकी परीक्षा का समय निकट आ रहा है। इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट को देख सकते हैं।

अपडेटेड Sep 25, 2025 पर 5:00 PM
Story continues below Advertisement
आयोग के कैलेंडर के मुताबिक 19 जनवरी 2026 से लेकर 5 जुलाई 2026 तक कुल 12 बड़ी परीक्षाएं होंगी।

UKPSC calendar 2026: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने 2026 में सरकारी नौकरियों के लिए होने वाली परीक्षाओं का कैलेंडर जारी कर दिया है। इससे ये जानना आसान होगा कि राज्य में किस पद के लिए कौन सी परीक्षा कब आयोजित होगी? आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत ने यूकेपीएससी का 2026 का कैलेंडर जारी किया है। इसके मुताबिक, 19 जनवरी 2026 से लेकर 5 जुलाई 2026 तक कुल 12 बड़ी परीक्षाएं होंगी, जिसमें न्यायिक सेवा, पीसीएस, प्रवक्ता और कई दूसरी जॉब्स के लिए मौका मिलेगा। हालांकि, ये सभी जानकारियां प्रस्तावित हैं, यानी जरूरत पड़ने पर बदल भी सकती है।

परीक्षा की तारीख इतना पहले घोषित करने के पीछ आयोग का बहुत बड़ा मकसद है। दरअसल, आयोग चाहता है कि परीक्षार्थियों को तैयारी करने के लिए पर्याप्त समय मिले। इसलिए पमुख परीक्षाओं की तारीखें पहले से ही तय कर दी गई हैं। इसमें अलग-अलग विभागों जैसे न्याय, शिक्षा, सचिवालय, कार्मिक और महाधिवक्ता कार्यालय के लिए भर्तियां होंगी। साल 2026 के शुरुआती सात महीनों में कुल 12 परीक्षाएं हैं और हर महीने कुछ न कुछ वैकेंसी निकलेगी।

जनवरी 2026

19-22 जनवरी : लॉ की पढ़ाई कर चुके अभ्यर्थी उत्तराखंड न्यायिक सेवा सिविल न्यायाधीश परीक्षा 2023 (मुख्य परीक्षा) में हिस्सा ले सकते हैं।

25 जनवरी : शिक्षा विभाग में प्रवक्ता राजकीय इंटर कॉलेज परीक्षा 2025 (मुख्य परीक्षा) के जरिए इंटर कॉलेज में टीचर बनने का मौका मिल सकता है।

31 जनवरी : महाधिवक्ता कार्यालय में समीक्षा और सहायक समीक्षा अधिकारी की मुख्य परीक्षा – ऑफिस वर्क और एडमिनिस्ट्रेशन का मौका।


फरवरी 2026

8 फरवरी : माध्यमिक शिक्षा विभाग के तहत प्रधानाचार्य पद के लिए लिखित परीक्षा-स्कूल प्रिंसिपल बनने का सुनहरा मौका।

मार्च 2026

14 मार्च : सचिवालय और लोक सेवा आयोग में अपर निजी सचिव पद की परीक्षा-ये परीक्षा सेक्रेटेरियल जॉब के लिए है।

22 मार्च : महिला कल्याण विभाग के तहत अधीक्षक परीक्षा 2025-महिलाओं से जुड़े प्रोजेक्ट्स में काम करने का अवसर मिलेगा।

अप्रैल 2026

5 अप्रैल : प्रवक्ता राज्य के इंटर कॉलेज परीक्षा 2025- टीचिंग का मौका मिलेगा।

12 अप्रैल : डेरी विकास विभाग के तहत सहायक निदेशक पद की परीक्षा-डेयरी सेक्टर में करियर बनाने का मौका।

26 अप्रैल : प्रवक्ता राजकीय इंटर कॉलेज परीक्षा 2025- टीचिंग जॉब का मौका.

मई 2026

17 मई : कार्मिक विभाग के तहत उत्तराखंड सम्मिलित राज्य सिविल/अवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा 2025 (पीसीएस प्री)-ये बड़ी परीक्षा है, जिसमें सिविल सर्विसेज का रास्ता खुलता है।

जून 2026

14 जून : प्रवक्ता राजकीय इंटर कॉलेज परीक्षा 2025–टीचिंग का मौका।

जुलाई 2026

5 जुलाई : कार्मिक विभाग के तहत उत्तराखंड सम्मिलित राज्य सिविल/प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा 2025–PCS का दूसरा चरण।

Sarkari Naukri: भारतीय रेलवे में सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका! 8,875 पदों पर निकली भर्ती, जानें- डिटेल्स

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।