SSC Constable Driver Recruitment 2025: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल (ड्राइवर) के पदों पर भर्ती निकाली है। कुल 737 पदों पर भर्तियां होंगी, जो केवल पुरुष उम्मीदवारों के लिए उपलब्ध हैं। सरकारी नौकरियों की तलाश कर रहे युवाओं के लिए यह शानदार अवसर है। दिल्ली पुलिस सबसे अधिक मांग वाले बलों में से एक है। ऐसे में हजारों उम्मीदवार इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगा है। इस भर्ती अभियान के माध्यम से दिल्ली पुलिस में कुल 737 कांस्टेबल (ड्राइवर) के पद भरे जाएंगे।
योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर अपने आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं। अप्लाई करने की आखिरी तारीख 15 अक्टूबर, 2025 है। ऑनलाइन शुल्क भुगतान की आखिरी तारीख और समय 16 अक्टूबर, 2025 की रात 11 बजे तक है। एप्लीकेशन करेक्शन विंडो 23 से 25 अक्टूबर, 2025 को रात 11 बजे तक खुली रहेगी। एग्जाम संभवतः दिसंबर 2025 या जनवरी 2026 में आयोजित की जाएगी।
स्टेप 1. आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं।
स्टेप 2. होम पेज पर SSC Constable/Head Constable recruitment के लिए apply लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3. आवश्यक डिटेल्स दर्ज करके अपना रजिस्ट्रेशन करें।
स्टेप 4. अब आवेदन पत्र भरें। यदि आवश्यक हो तो दस्तावेज अपलोड करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
स्टेप 5. आवेदन पत्र की जांच कर उसे जमा करें। फिर उसे डाउनलोड कर लें और भविष्य के संदर्भ के लिए उसका एक प्रिंटआउट निकाल लें।