Credit Cards

SSC Constable Recruitment 2025: दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल ड्राइवर के पदों पर निकली बंपर भर्ती, तुरंत करें अप्लाई, जानें डिटेल्स

SSC Constable Recruitment 2025: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने दिल्ली पुलिस कांस्टेबल (ड्राइवर) भर्ती 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आधिकारिक तौर पर शुरू कर दी है। इस साल कुल 737 पद केवल पुरुष उम्मीदवारों के लिए उपलब्ध हैं। सरकारी नौकरियों में बढ़ती रुचि और दिल्ली पुलिस सबसे अधिक मांग वाले बलों में से एक होने के कारण हजारों उम्मीदवार अप्लाई करेंगे

अपडेटेड Sep 25, 2025 पर 10:00 PM
Story continues below Advertisement
SSC Constable Recruitment 2025: इस भर्ती अभियान के माध्यम से दिल्ली पुलिस में कुल 737 कांस्टेबल (ड्राइवर) के पद भरे जाएंगे

SSC Constable Driver Recruitment 2025: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल (ड्राइवर) के पदों पर भर्ती निकाली है। कुल 737 पदों पर भर्तियां होंगी, जो केवल पुरुष उम्मीदवारों के लिए उपलब्ध हैं। सरकारी नौकरियों की तलाश कर रहे युवाओं के लिए यह शानदार अवसर है। दिल्ली पुलिस सबसे अधिक मांग वाले बलों में से एक है। ऐसे में हजारों उम्मीदवार इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगा है। इस भर्ती अभियान के माध्यम से दिल्ली पुलिस में कुल 737 कांस्टेबल (ड्राइवर) के पद भरे जाएंगे।

योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर अपने आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं। अप्लाई करने की आखिरी तारीख 15 अक्टूबर, 2025 है। ऑनलाइन शुल्क भुगतान की आखिरी तारीख और समय 16 अक्टूबर, 2025 की रात 11 बजे तक है। एप्लीकेशन करेक्शन विंडो 23 से 25 अक्टूबर, 2025 को रात 11 बजे तक खुली रहेगी। एग्जाम संभवतः दिसंबर 2025 या जनवरी 2026 में आयोजित की जाएगी।

भर्ती की बड़ी बातें

  • आयु सीमा: कांस्टेबल ड्राइवर पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 1 जुलाई, 2025 तक 21 से 30 साल के बीच होनी चाहिए। आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा में छूट है।

  • शैक्षणिक योग्यता: उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 (सीनियर सेकेंडरी) या इसके समकक्ष पास होना चाहिए। उन्हें आत्मविश्वास से भारी वाहन चलाने में सक्षम होना चाहिए। उम्मीदवार के पास भारी मोटर वाहनों के लिए वैध ड्राइविंग लाइसेंस और गाड़ियों के रखरखाव की पूरी जानकारी होनी चाहिए।


  • आवेदन शुल्क: दोनों पदों के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये है। हालांकि, महिला उम्मीदवारों और अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) और भूतपूर्व सैनिकों (ESM) के उम्मीदवारों को शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है।
  • चयन प्रक्रिया: कंप्यूटर आधारित परीक्षा होगा। उसके बाद PE&MT (Physical Endurance and Measurement Test) होगा। इसके अलावा चयन प्रक्रिया में दस्तावेज सत्यापन (DV), ट्रेड टेस्ट और मेडिकल एग्जाम शामिल होगी।
  • सैलरी: चयनित उम्मीदवारों को 21,700 रुपये से 69,100 रुपये के बीच सैलरी मिलेगी।

स्टेप 1. आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं।

स्टेप 2. होम पेज पर SSC Constable/Head Constable recruitment के लिए apply लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3. आवश्यक डिटेल्स दर्ज करके अपना रजिस्ट्रेशन करें।

स्टेप 4. अब आवेदन पत्र भरें। यदि आवश्यक हो तो दस्तावेज अपलोड करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।

स्टेप 5. आवेदन पत्र की जांच कर उसे जमा करें। फिर उसे डाउनलोड कर लें और भविष्य के संदर्भ के लिए उसका एक प्रिंटआउट निकाल लें।

ये भी पढ़ें- UKPSC Exam Calendar 2026: जारी हुआ उत्तराखंड में सरकारी भर्तियों का कैलेंडर, जानें कहां कितनी भर्तियां?

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।