Sarkari Naukri 2025: बैंक में सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका! 5208 पदों पर निकली भर्ती, तुरंत करें अप्लाई

IBPS PO Recruitment 2025: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल सिलेक्शन (IBPS) ने विभिन्न बैंकों में 5,208 प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) पदों को भरने के लिए ऑनलाइन आवेदन विंडो खोल दी है। पात्र और इच्छुक उम्मीदवार अब आधिकारिक IBPS पोर्टल के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। साथ ही अपने आवेदन जमा कर सकते हैं। जानें अप्लाई करने की आखिरी तारीख समेत सबकुछ

अपडेटेड Jul 06, 2025 पर 11:11 AM
Story continues below Advertisement
IBPS PO Recruitment 2025: बैंक में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है

IBPS PO Recruitment 2025: क्या आप ग्रेजुएट के बाद किसी बैंक में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं? अगर हां, तो ये खबर आपकी तलाश पूरी कर देगी। इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल सिलेक्शन यानी बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) ने विभिन्न बैंकों में 5,208 खाली पड़े पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 जुलाई से स्टार्ट कर दी गई है। IBPS ने प्रोबेशनरी ऑफिसर/मैनेजमेंट ट्रेनी (PO/MT) 2025 भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो खोल दी है। इन पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवार अब आधिकारिक वेबसाइट - ibps.in पर जाकर अपने आवेदन ऑनलाइन जमा कर सकते हैं।

इसके लिए अप्लाई करने और आवेदन शुल्क का भुगतान करने की आखिरी तारीख 21 जुलाई है। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 21 जुलाई 2025 तक जारी रहेगी। इच्छुक उम्मीदवारों समय सीमा के भीतर आवेदन पूरा कर लें। जो भी अभ्यर्थी ग्रेजुएट कर चुके हैं वे इस भर्ती के लिए तुरंत ही ऑनलाइन माध्यम से आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाकर या खबर में नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक के जरिए अप्लाई कर सकते हैं।

बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, कैनरा बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, यूनियन बैंक, बैंक ऑफ इंडिया और यूको बैंक समेत 11 सरकारी बैंकों में युवाओं की भर्ती की जाएगी

किस बैंक में कितने पद खाली?


बैंक ऑफ बड़ौदा - 1,000

बैंक ऑफ इंडिया - 700

बैंक ऑफ महाराष्ट्र - 1,000

केनरा बैंक - 1,000

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया - 500

इंडियन ओवरसीज बैंक - 450

पंजाब नेशनल बैंक - 200

पंजाब एंड सिंध बैंक - 358

(अभी तक इंडियन बैंक, यूको बैंक और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने अपनी भर्ती का डिटेल्स नहीं दिया है।

आयु सीमा

1 जुलाई, 2025 तक 20 से 30 साल के भीतर होनी चाहिए। आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा में छूट लागू है।

शैक्षणिक योग्यता

किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी विषय में बैचरल की डिग्री होनी चाहिए।

आवेदन शुल्क

महत्वपूर्ण तारीख

  • आवेदन और शुल्क भुगतान विंडो बंद होने की तारीख: 1 से 21 जुलाई, 2025 खुला रहेगा।
  • प्रारंभिक एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख: अगस्त 2025 तक।
  • प्रारंभिक परीक्षा: अगस्त 2025।
  • प्रारंभिक रिजल्ट जारी होने की तारीख: सितंबर 2025।
  • मेन एडमिट कार्ड: सितंबर/अक्टूबर 2025 में।
  • मुख्य परीक्षा: अक्टूबर 2025 में।
  • मेन रिजल्ट: नवंबर 2025 तक।
  • इंटरव्यू सेशन दौर: दिसंबर 2025/जनवरी 2026
  • मुख्य परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को पर्सनालिटी टेस्ट (स्व-रिपोर्ट) के लिए बुलाया जाएगा।

Akhilesh Nath Tripathi

Akhilesh Nath Tripathi

Tags: #jobs

First Published: Jul 06, 2025 11:11 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।