SBI PO Interview Letter 2025: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) में नौकरी भला कौन नहीं करना चाहेगा। इस मंजिल तक पहुंचने के लिए तीन चरणें की चयन प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है। देश के प्रमुख बैंकों में से एक एसबीआई में प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) बनने के लिए आवेदन करने और दो चरणों को सफलतापूर्वक पार करने वाले सभी उम्मीदवारों को अब इंटरव्यू के अंतिम और निर्णायक चरण का इंतजार है। बैंक की ओर से इंटरव्यू के लिए कॉल लेटर जारी कर दिया गया है। मुख्य परीक्षा में सफल उम्मीदवार बैंक की आधिकारिक करियर वेबसाइट sbi.co.in से ग्रुप एक्सरसाइज और पर्सनल इंटरव्यू राउंड के लिए अपने कॉल लेटर डाउनलोड कर सकते हैं।
एसबीआई पीओ इंटरव्यू कॉल लेटर डाउनलोड करने की विंडो 18 नवंबर से 30 नवंबर, 2025 तक खुली है। मुख्य परीक्षा में चयनिक सभी उम्मीदवार इस अवधि में अपना कॉल लेटर डाउनलोड कर सकते हैं। इस कॉल लेटर की एक प्रिंटेड प्रति अपने इंटरव्यू केंद्र पर ले जाना जरूरी है। एसबीआई पीओ चयन प्रक्रिया के इस अंतिम चरण का मकसद देश भर में कुल 541 प्रोबेशनरी ऑफिसर के पदों को भरना है।
तीन हिस्सों में बंटी है अंतिम चयन प्रक्रिया
एसबीआई में पीओ के पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार का अंतिम चयन फेज-III में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जाता है। आइए जानें
साइकोमेट्रिक टेस्ट : यह शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों की पर्सनैलिटी प्रोफाइलिंग के लिए अहम है। इस टेस्ट के नतीजे इंटरव्यू पैनल रखे जाते हैं, ताकि अभ्यर्थियों के बारे में पूरी जानकारी मिल सके।
पर्सनल इंटरव्यू (PI): ये चयन प्रक्रिया का अंतिम पड़ाव है, जो 30 अंकों का होता है।
जीई और पीआई के मिले-जुले स्कोर के आधार पर फाइनल मेरिट लिस्ट तय होती है। अभ्यर्थियों को आखिरी समय की दिक्कतों से बचने के लिए डेडलाइन से पहले अपने कॉल लेटर डाउनलोड कर लेने चाहिए।
कॉल लेटर में ये चीजें होंगी