भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के प्रोबेशनरी ऑफिसर (पीओ) का एग्जाम दिए छात्रों को इसके रिजल्ट का इंतजार है। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) जल्द ही 2025 की प्रोबेशनरी ऑफिसर (पीओ) प्रीलिम्स एग्जाम का रिजल्ट जारी करेगा। रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार इसकी आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर देख सकते हैं।
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत एसबीआई के कुल 541 पदों पर भर्ती किया जाएगा, जिनमें से 500 पद नियमित हैं और 41 पद बैकलॉग के लिए आरक्षित हैं।
एसबीआई ने अभी पीओ प्रीलिम्स रिजल्ट जारी करने की डेट और समय की घोषणा नहीं की गई है। एसबीआई की जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक पीओ रिजल्ट अगस्त या सितंबर 2025 में घोषित किया जा सकता हैं। एसबीआई पीओ प्रीलिम्स एग्जाम 2025 का आयोजन 2, 4 और 5 अगस्त को हुआ था।
प्रीलिम्स एग्जाम में पास होने वाले उम्मीदवारों को मेंस एग्जाम देना होगा। ये एग्जाम संभवतः सितंबर 2025 में हो सकता है। मुख्य परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड अगस्त के अंत या सितंबर की शुरुआत में जारी किए जा सकते हैं। अंतिम चयन मेंस एग्जाम के रिजल्ट, इंटरव्यू और डाक्युमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर किया जाएगा।
इन आसान स्टेप्स की मदद से आप SBI पीओ का रिजल्ट देख सकते हैं।
स्टेप 1: सबसे पहले SBI की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं।
स्टेप 2: होमपेज पर दिख रहे ‘SBI PO प्रारंभिक परीक्षा परिणाम 2025’ लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: नए पेज पर रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें।
स्टेप 4:‘सबमिट’ बटन पर क्लिक करने के बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा।
स्टेप 5: भविष्य में जरूरत के लिए रिजल्ट को डाउनलोड कर उसका प्रिंच आउट निकाल लें।