SBI जल्द जारी करेगा PO प्रीलिम्स एग्जाम 2025 का रिजल्ट, ऐसे कर पाएंगे चेक

SBI PO Prelims Result 2025: एसबीआई जल्द ही प्रोबेशनरी ऑफिसर (पीओ) प्रीलिम्स एग्जाम 2025 के रिजल्ट जारी करेगा। रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं

अपडेटेड Aug 16, 2025 पर 11:18 PM
Story continues below Advertisement
भारतीय स्टेट बैंक का प्रोबेशनरी ऑफिसर एग्जाम 2025 का आयोजन 2, 4 और 5 अगस्त को हुआ था

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) में प्रोबेशनरी ऑफिसर का एग्जाम दिए छात्रों को इसके रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) जल्द ही प्रोबेशनरी ऑफिसर (पीओ) प्रीलिम्स एग्जाम 2025 के रिजल्ट जारी करेगा। रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

बैंक ने अभी इसके रिजल्ट को लेकर कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया है। लेकिन एसबीआई के नोटिस के मुताबिक प्रीलिम्स एग्जाम का रिजल्ट अगस्त या सितंबर 2025 में जारी हो सकता हैं।

कब हुआ था एग्जाम


भारतीय स्टेट बैंक का प्रोबेशनरी ऑफिसर एग्जाम 2025 का आयोजन 2, 4 और 5 अगस्त को हुआ था। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में पास होंगे, उन्हें मेंस एग्जाम में बैठने का मौका मिलेगा, जो सितंबर 2025 में होने की संभावना है। मुख्य परीक्षा के एडमिट कार्ड अगस्त के अंत या सितंबर की शुरुआत तक जारी किए जा सकते हैं। एसबीआई इस भर्ती के जरिए कुल 541 पदों को भरा जाएगा, जिसमें 500 सामान्य पद और 41 पिछड़े श्रेणी के पद शामिल हैं।

कैसे देखें रिजल्ट

इस आसान स्टेप्स को फॉलो करके आप अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

स्टेप 1: एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं।

स्टेप 2: होमपेज पर ‘एसबीआई पीओ प्रारंभिक परीक्षा परिणाम 2025’ लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3: अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड या जन्म तिथि डालकर लॉगिन करें।

स्टेप 4: सबमिट करने के बाद आपका स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगा।

स्टेप 5: भविष्य की जरुरत के लिए रिजल्ट को डाउनलोड करके प्रिंट आउट अपने पास रखें।

कितनी होगी सैलरी

प्रारंभिक परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार मेंस एग्जाम देने के योग्य होंगे। एसबीआई क्लर्क मुख्य परीक्षा में सामान्य अंग्रेजी के अलावा हर सेक्शन के लिए अलग समय दिया गया था। सामान्य अंग्रेजी को छोड़कर सभी बहुविकल्पी प्रश्न दोनों भाषाओं, हिंदी और अंग्रेजी में होते हैं। एसबीआई क्लर्क मुख्य परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को नियुक्ति से पहले स्थानीय भाषा की परीक्षा भी देनी होगी। चयनित उम्मीदवारों का वेतन 17,900 से 47,920 रुपये के बीच होगा।

IB Recruitment 2025: 17 को है आवेदन करने की लास्ट डेट, 4987 पदों के लिए निकली है भर्ती

MoneyControl News

MoneyControl News

Tags: #jobs

First Published: Aug 16, 2025 11:18 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।