SSC CGL 2025: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने संयुक्त स्नातक स्तरीय (CGL) परीक्षा 2025 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस एग्जाम के माध्यम से कुल 14,582 पदों पर भर्ती की जाएगी। इस भर्ती में केंद्र सरकार में भी कई मिनिस्ट्रीज और डिपार्टमेंट्स में भर्ती की जाएगी। इसमें अप्लाई करने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। इस फॉर्म को भरने की लास्ट डेट 4 जुलाई 2025 रखी गई है। उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वह लास्ट डेट से पहले फॉर्म को भर लें।
इस फॉर्म की ऑनलाइन भुगतान करने की लास्ट डेट 5 जुलाई 2025 है। वहीं अगर फॉर्म भरते समय आपसे कोई गलती हो जाती है तो इसे सुधारने का भी मौका दिया जाएगा। SSC CGL का करेक्शन विंडो 9 जुलाई से 11 जुलाई 2025 तक खुली रहेगी। जो भी उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं, वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
SSC CGL की चयन प्रक्रिया में टियर I और टियर II दो स्टेज में आयोजित किया जाएगा। टियर I की परीक्षा में ऑब्जेक्टिव (बहुविकल्पीय) प्रश्न पूछे जाएंगे। गलत उत्तर देने पर नेगेटिव मार्किंग भी होगी, हर गलत उत्तर के लिए 0.50 अंक काटे लिए जाएंगे। SSC CGL 2025 टियर 1 का एग्जाम CBT मोड पर 13 अगस्त से 30 अगस्त, 2025 के बीच होगा।
स्टेप 1: सबसे पहले SSC की वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं।
स्टेप 2: इसके बाद होमपेज पर दिख रहे अप्लाई टैब पर क्लिक करें।
स्टेप 3: इसके बाद SSC CGL 2025 लिंक पर क्लिक करना होगा।
स्टेप 4: इसके बाद आपको नाम और जन्मतिथि डालकर अपना रजिस्टर करना होगा।
स्टेप 5: रजिस्ट्रेशन होने के बाद आप लॉग-इन करके अपना आवेदन फॉर्म भर सकते हैं
स्टेप 6: आवेदन भरने के बाद उम्मीदवार आवेदन शुल्क भरकर सबमिट कर दें।
स्टेप 7: फॉर्म को सबमिट करने के बाद भविष्य की जरुरत के लिए इसका एक प्रिंटआउट अपने पास रख लें।
SSC CGL 2025 के लिए आवेदन करने के लिए, उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट होना जरूरी है। अलग-अलग पदों के लिए उम्र 18 से 32 साल के बीच होनी चाहिए। SSC CGL परीक्षा हर साल सरकारी विभागों में ग्रुप बी और सी के पदों पर भर्ती के लिए होती है। इनमें आयकर अधिकारी, सहायक अनुभाग अधिकारी, कनिष्ठ सांख्यिकी अधिकारी, सहायक लेखा परीक्षा अधिकारी और लेखाकार जैसे पद शामिल हैं। महिला उम्मीदवारों, अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) और भूतपूर्व सैनिक (ESM) श्रेणियों से संबंधित उम्मीदवारों को शुल्क का भुगतान करने की जरूरत नहीं होगी।