Rajasthan Police Admit Card 2025: राजस्थान पुलिस में कॉन्स्टेबल भर्ती प्रक्रिया के तहत आयोजित होने वाली परीक्षा के एडमिट कार्ड आज जारी कर दिए गए हैं। ये एडमिट कार्ड sso.rajasthan.gov.in या recruitment2.rajasthan.gov.in आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड किए जा सकते हैं। लिखित परीक्षा में एडमिट कार्ड के बिना बैठने की इजाजत नहीं होगी। इसलिए एडमिट कार्ड आधिकारिक जगह से और ठीक से डाउनलोड करें। बता दें, इस भर्ती प्रक्रिया के तहत राजस्थान पुलिस में 10000 कॉन्स्टेबल की भर्ती की जाएगी। परीक्षा के दिन आवदकों को अपने एडमिट कार्ड के साथ एक मान्य पहचान पत्र भी परीक्षा केंद्र में लेकर जाना होगा।
इनके लिए नहीं जारी होंगे एडमिट कार्ड
राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती के तहत कॉन्स्टेबल बैंड के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन नहीं होगा। इसलिए इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड जारी नहीं किए जाएंगे।
13 और 14 सितंबर को होगी परीक्षा
राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले इच्छुक और योग्य अभ्यर्थियों के लिए लिखित परीक्षा 13 और 14 सितंबर को आयाजित की जाएगी। यह परीक्षा 13 सितंबर को दो शिफ्ट में और 14 सितंबर को एक शिफ्ट में आयोजित की जाएगी।
सभी अभ्यर्थियों को परीक्षा शुरू होने के 2 घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा। परीक्षा के लिए अपने साथ प्रवेश पत्र के अलावा मान्य पहचान पत्र और एक पासपोर्ट साइज फोटो भी लेकर जाएं। परीक्षा के लिए ड्रेस कोड भी है, इसके अनुसार ही कपड़ों का चुनाव करें। इस परीक्षा से संबंधित अन्य जानकारी के लिए अभ्यर्थी राजस्थान पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं।
इस तरह का होगा प्रश्न पत्र
इस भर्ती के लिए आयोजित होने वाली लिखत परीक्षा कुल 150 अंकों की होगी। इसके प्रश्न पत्र में तार्किक योग्यता, विवेचना, सामान्य गणित और कंप्यूटर सामान्य ज्ञान विषय के 60 अंक के 60 सवाल होंगे। सामान्य ज्ञान, सामाजिक विज्ञान, सामान्य विज्ञान और समसामयिक विषय, महिलाओं व बच्चों के अधिकारों तथा राजस्थान सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं और संस्थाएं विषय से 45 अंक के 45 सवाल पूछे जाएंगे। राजस्थान के इतिहास, संस्कृति, कला, राजनीति, भूगोल और आर्थिक स्थिति विषय से 45 अंके के 45 सवाल आएंगे।
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए करें ये
एसएसओ के पोर्टल या राज्य भर्ती की आधिकारिक वेबसाइट recruitment2.rajasthan.gov.in पर जाएं।
अधिसूचना के सेक्शन में Click here to download Admit card (Police Constable Recruitment 2025) के लिंक पर क्लिक करें।
मांगी गई लॉगइन संबंधित जानकारी भरकर लॉगइन करें।
इसके बाद परीक्षा का एडमिट कार्ड आपके सामने आ जाएगा।
इसे डाउनलोड करें और इसका एक प्रिंटआउट निकाल लें।