AIIMS NORCET 9 2025 Admit card: 12 तारीख को जारी होगा एडमिट कार्ड, आधिकारिक वेबसाइट से कर सकेंगे डाउनलोड

AIIMS NORCET 9 2025 Admit card: ये परीक्षा दो चरणों में आयोजित की जाएगी। प्रारंभिक परीक्षा 14 सितंबर को होगी, जिसमें पास हुए उम्मीदवार दूसरे चरण की परीक्षा देंगे। इस चरण की परीक्षा 27 सितंबर 2025 को होगी और ये कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) होगी। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत 3700 पदों पर भर्ती की जाएगी।

अपडेटेड Sep 10, 2025 पर 4:51 PM
Story continues below Advertisement
एम्स नर्सिंग कॉमन एंट्रेंस टेस्ट के एडमिट कार्ड 12 सितंबर को जारी होंगे।

AIIMS NORCET 9 2025 Admit card: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) ने नर्सिंग ऑफिसर भर्ती कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (NORCET 9) के लिए सिटी स्लिप जारी कर दी है। इसकी पहले चरण की परीक्षा 14 सितंबर को और दूसरे चरण की परीक्षा 27 सितंबर को आयोजित की जाएगी और इसके एडमिट कार्ड 12 सितंबर को जारी होंगे। ऐसे में परीक्षा के लिए पंजीकरण कराने वाले उम्मीदवार फिलहाल आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.ac.in. से अपनी सिटी स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं। वहीं एडमिट कार्ड के लिए इस पर नजर बनाए रखें।

ये परीक्षा दो चरणों में आयोजित की जाएगी। एनओरआरसीईटी प्रारंभिक परीक्षा 14 सितंबर को होगी, जिसमें पास हुए उम्मीदवारों को दूसरे चरण के लिए बुलाया जाएगा। इस चरण की परीक्षा 27 सितंबर 2025 को होगी और ये कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) होगी। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत 3700 पदों पर भर्ती की जाएगी। उम्मीदवारों को परीक्षा से संबंधित आधिकारिक जानकारी के लिए एम्स की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी पर ही भरोसा करना चाहिए। बता दें, इस भर्ती परीक्षा के लिए आवेदकों की उम्र 18 से 30 साल के बीच होनी चाहिए। इसमें संबंधित संस्थान या हॉस्पिटल नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी।

एडमिट कार्ड के बिना परीक्षा देने की इजाजत नहीं होगी


एडमिट कार्ड में अभ्यर्थी का नाम, रोल नंबर, एग्जाम डेट, टाइम, परीक्षा केंद्र जैसी सभी जानकारियां मौजूद होंगी। इसका प्रिंटआउट लेने से पहले ये जानकारियां जरूर चेक कर लें। किसी भी तरह की गड़बड़ी होने पर तुरंत एम्स अधिकारियों से संपर्क करें। एडमिट कार्ड के बिना किसी उम्मीदवार को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं मिलेगी, इसलिए एडमिट कार्ड जारी होने के बाद ध्यान से डाउनलोड करके रखें।

पूछताछ के लिए टोलफ्री नंबर पर कर सकते हैं कॉल

परीक्षा से संबंधित पूछताछ के लिए ‘रेज ए क्वेरी’ के अंतर्गत माईपेज पर जा सकते हैं। इसके अलावा, टोल फ्री नंबर 1800117898 पर सोमवार से शुक्रवार को सुबह 10:00 बजे से शाम 05:00 बजे तक और शनिवार को सुबह 10:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे के बीच कॉल कर सकत हैं। यहां बताए पते पर लिखित जांच के लिए संपर्क किया जा सकता है।

Assistant Controller (Exams)

Examination Section

All India Institute of Medical Sciences (AIIMS)

Ansari Nagar, New Delhi -110029

इस तरह डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर जाएं।

होम पेज पर, भर्ती सेक्शन पर जाएं।

अगले पेज पर, NORCET लिंक पर क्लिक करें और फिर NORCET 9 पर क्लिक करें।

लॉग इन करने के लिए अपनी जानकारी दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें।

अपना एडमिट कार्ड देखें और डाउनलोड करें।

भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट अपने पास रखें।

RBI Grade B Recruitment 2025:120 पदों पर होगी भर्ती, 30 सितंबर तक ऑनलाइन कर सकते हैं आवेदन

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Sep 10, 2025 4:23 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।