RBI Grade B Recruitment 2025: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने ग्रेड बी अधिकारियों की भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की घोषणा की है। इसके तहत 120 पदों पर भर्ती के लिए शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इन पदों के लिए विस्तृत नोटिफिकेशन अभी जारी नहीं हुआ। इसमें आवेदन शुरू होने और लास्ट डेट की जानकारी है। शेष सभी जानकारियां पिछले साल के नोटिफिकेशन के अनुसार बताई गई हैं। बैंक द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक, इन पदों पर आवेदन फॉर्म 10 सितंबर से भरे जा सकेंगे। इसके लिए 30 सितंबर आखिरी तारीख तय की गई है।
इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी आवेदन करने के लिए बैंक की आधिकारिक वेबसाइट rbi.org.in या Opportunities.rbi.org.in की मदद ले सकते हैं। इसके तहत ग्रेड बी ऑफिसर सामान्य श्रेणी के लिए 83 पद, ग्रेड बी ऑफिसर डीईपीआर के लिए 17 पद और ग्रेड बी ऑफिसर डीआर डीएसआईएम के लिए 20 पद निर्धारित किए गए हैं। इन पदों पर 21 से 30 वर्ष के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। उम्र सीमा में नियमों के अनुसार छूट दी गई है। वहीं, चुने गए अभ्यर्थियों का शुरुआत में बेसिक वेतन 35,150 रुपये प्रति माह होगा और डीए समेत कई तरह के भत्ते मिलाकर सैलरी करीब 83254 रुपये प्रति माह हो सकती है।
इन विभागों में होगी भर्ती
ऑफिसर ग्रेड बी (डीआर) जनरल - 83
ऑफिसर इन ग्रेड बी (डीआर) - डिपार्टमेंट ऑफ इकोनॉमिक एंड पॉलिसी रिसर्च (डीईपीआर)- 17
इन पदों पर भर्ती लिखित परीक्षा के आधार पर की जाएगी। इसके बाद उम्मीदवारों को इंटरव्यू पास करना भी जरूरी होगा। फेज-1 में पास होने वाले उम्मीदवारों को फेज-2 के लिए बुलाया जाएगा। फेज-2 में शॉर्टलिस्ट होने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। इसके बाद फाइनल मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी।