SSC CGL Vacancy 2025 : 48 केंद्रीय मंत्रालयों में भरे जाएंगे 14,500 से ज्यादा पद

SSC CGL Vacancy 2025 : कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने सीजीएल के तहत 48 केंद्रीय मंत्रालयों एवं विभागों में ग्रुप ‘बी’ व ‘सी’ के कुल 14,582 पदों पर भर्ती की घोषणा की है। आयोग ने विभाग और पदवार रिक्तियों की घोषणा की है। इसके एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे।

अपडेटेड Aug 02, 2025 पर 11:44 PM
Story continues below Advertisement

सरकारी नौकरी के लिए प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा (CGL) के जरिए विभिन्न मंत्रालयों में नियुक्ति पाने का सुनहरा मौका है। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने सीजीएल के तहत 48 केंद्रीय मंत्रालयों एवं विभागों में ग्रुप ‘बी’ व ‘सी’ के कुल 14,582 पदों पर भर्ती की घोषणा की है। इनमें सामान्य यानी अनारक्षित वर्ग के लिए 6183 पद हैं, जबकि आरक्षित श्रेणी में एससी के लिए 2167 पद, एसटी के लिए 1088 पद, ओबीसी के लिए 3721 पद और ईडब्लएस के लिए 1423 पदों पर भर्ती की जाएगी। इस चयन प्रक्रिया के तहत 4 जुलाई तक आवेदन करना था। जबकि, आवेदन में सुधार के लिए विंडो 9 जुलाई से 11 जुलाई तक खोला गया था। अब आयोग ने विभागवार और पदवार रिक्तियों की घोषणा की है। इसके एडमिट कार्ड आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे।

इनमें से सबसे ज्यादा पद वित्त मंत्रालय में सीबीडीटी विभाग में 6753 पद ऑफिस सुपरिंटेंडेंट के हैं। इसके अलावा सेंट्रल एक्साइज, सीबीआईसी में इंस्पेक्टर के 1306 पद हैं, टैक्स असिस्टेंट (सीबीडीटी) के 1249 पद हैं। आयोग ने एसएससी सीजीएल परीक्षा का कार्यक्रम घोषित कर दिया है। इसके तहत टियर-1 परीक्षा का आयोजन 13 अगस्त से 30 अगस्त 2025 के बीच किया जाएगा। वहीं, टियर-2 परीक्षा 2 दिसंबर 2025 में आयोजित की जाएगी।

टियर 1 परीक्षा : यह परीक्षा एक घंटे की होगी और इसमें 200 अंकों के कुल 100 सवाल पूछे जाएंगे। परीक्षा में 50-50 अंकों के कुल 25-35 प्रश्न जनरल इंटेलिजेंस, जनरल अवेयरनेस, क्वांटिटेटिव एप्टिट्यूड और इंग्लिश कॉम्प्रिहेंशन विषयों से होंगे। इस परीक्षा में गलत जवाब देने पर 0.50 अंकों की नेगेटिव मार्किंग भी होगी।

टियर 2 परीक्षा : इसमें दो पेपर होंगे। पहला पेपर सभी के अनिवार्य है। इसमें गणित रीजनिंग, अंग्रेजी, सामान्य ज्ञान, कंप्यूटर स्किल और डेटा एंट्री से सवाल आएंगे। वहीं, दूसरा पेपर सिर्फ जेएसओ पद के अभ्यर्थियों के लिए होगा।

स्टेनोग्राफर परीक्षा का एडमिट कार्ड हुआ जारी

एसएससी ने स्टेनोग्राफर ग्रेड ‘सी’ व ‘डी’ परीक्षा-2025 के लिए एडमिट कार्ड व परीक्षा केंद्र के शहर की जानकारी जारी कर दी है। स्टेनोग्राफर ग्रेड परीक्षा 6, 7 और 8 अगस्त को आयोजित होगी। वहीं, हिंदी अनुवादक परीक्षा (पेपर-1) 12 अगस्त को होगी। परीक्षा से दो-तीन दिन पहले अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। अभी वेबसाइट पर परीक्षा केंद्र के शहर की जानकारी उपलब्ध है।


MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Aug 02, 2025 11:44 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।