SSC GD Result 2025: जल्द ही जारी होगा एसएससी जीडी कांस्टेबल का रिजल्ट, इन आसान स्टेप की मदद से चेक कर सकेंगे नतीजे

SSC GD Result 2025: कर्मचारी चयन आयोग जल्द ही एसएससी GD कांस्टेबल परीक्षा 2025 का रिजल्ट जारी करेगा। ये परीक्षा 4 से 25 फरवरी के बीच ऑनलाइन मोड में आयोजित हुई थी। रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार इसकी आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकेंगे

अपडेटेड Jun 16, 2025 पर 1:25 AM
Story continues below Advertisement
SSC GD Result 2025: एसएससी जीडी कांस्टेबल एग्जाम 2025 का रिजल्ट जल्द ही जारी हो सकता है

SSC GD Result 2025: कर्मचारी चयन आयोग जल्द ही एसएससी जीडी कांस्टेबल एग्जाम 2025 का रिजल्ट जारी करेगा। परीक्षा में शामिल हुए छात्र पिछले काफी दिनों से रिजल्ट आने का इंतजार कर रहे हैं। रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर देख सकेंगे। रिजल्ट देखने के लिए उम्मीदवार को अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड डालना होगा।

SSC जीडी कांस्टेबल का एग्जाम 4 फरवरी से 25 फरवरी 2025 के बीच ऑनलाइन मोड में आयोजित किया गया था। वहीं इसका प्रोविजनल आंसर की 4 मार्च को जारी किया गया था।

कब तक आ सकता है रिजल्ट


मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा 2025 का रिजल्ट जून के दूसरे या तीसरे हफ्ते तक आने की संभावना है, हालांकि आयोग की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक सूचना नहीं दी गई है। परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी अपना परिणाम SSC की वेबसाइट ssc.gov.in पर PDF फॉर्मेट में देख सकेंगे। छात्रों को SSC GD कांस्टेबल परीक्षा 2025 से जुड़ी पूरी जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर विजिट करने की सलाह दी गई है।

कितने प्रतिशत अंक जरूरी

जनरल वर्ग के उम्मीदवारों को पास होने के लिए कम से कम 30% अंक चाहिए, जबकि ओबीसी और ईडब्ल्यूएस के लिए 25% और बाकी वर्गों के लिए न्यूनतम 20% अंक जरूरी हैं। जो उम्मीदवार लिखित परीक्षा में सफल होंगे, वे फिजिकल टेस्ट (PET/PST) के लिए बुलाए जाएंगे और उसके बाद मेडिकल टेस्ट होगा। सभी चरणों के प्रदर्शन को मिलाकर अंतिम मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी।

कैसे देंखे रिजल्ट

SSC GD कांस्टेबल 2025 का रिजल्ट देखने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें:

स्टेप 1: सबसे पहले SSC GD कांस्टेबल के आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं।

स्टेप 2: SSC GD कांस्टेबल स्कोरकार्ड 2025 (PDF) लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3: लॉगिन करने के लिए अपनी रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करें।

स्टेप 4: लॉगिन के बाद आपका स्कोरकार्ड PDF फॉर्मेट में आपके स्क्रीन पर दिखाई देगा।

स्टेप 5: स्कोरकार्ड को डाउनलोड करें, सेव करें और भविष्य के उपयोग के लिए प्रिंटआउट निकाल कर रख लें।

MoneyControl News

MoneyControl News

Tags: #jobs

First Published: Jun 15, 2025 11:34 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।