यूपी पुलिस में SI और ASI के पदों पर निकली वैकेंसी, जानें कैसे करें इसमें आवेदन

UP Police Recruitment 2025: उत्तर प्रदेश पुलिस रिक्रूटमेंट एवं प्रोन्नति बोर्ड ने SI और ASI पदों पर भर्ती निकाली है। इच्छुक उम्मीदवार uppbpb.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के तहत कुल 537 पद भरे जाएंगे और आवेदन की आखिरी तारीख 19 जनवरी 2026 है

अपडेटेड Dec 22, 2025 पर 9:20 PM
Story continues below Advertisement
इसमें आवेदन करने की प्रक्रिया की शुरुआत हो गई है

UP Police Recruitment 2025: अगर आप सरकारी नौकरी करना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। उत्तर प्रदेश पुलिस रिक्रूटमेंट एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने सब-इंस्पेक्टर (SI) और असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (ASI) पदों पर भर्ती निकाली गई है। इस पद के लिए इच्छुक उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 537 पदों को भरा जाएगा। इसमें आवेदन करने की प्रक्रिया की शुरुआत हो गई है। आवेदन करने की आखिरी तारीख 19 जनवरी 2026 तय की गई है।

इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे भर्ती से जुड़ी पूरी जानकारी आधिकारिक नोटिफिकेशन में ध्यान से देखें। नोटिफिकेशन में शैक्षणिक योग्यता, उम्र सीमा और अन्य जरूरी शर्तों की साफ़ जानकारी दी गई है, जिसके आधार पर उम्मीदवार अपनी पात्रता आसानी से जांच सकते हैं।

कितने पदों पर निकली वैकेंसी डिटेल्स

  • 1. सब इंस्पेक्टर: 112 पोस्ट
  • 2. असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (क्लर्क): 311 पोस्ट
  • 3. असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (अकाउंट्स): 114 पोस्ट


कैसे होगा सेलेक्शन

इस भर्ती में सबसे पहले फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET) और फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST) लिया जाएगा। इसके बाद उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा देनी होगी। लिखित परीक्षा कुल 400 अंकों की होगी, जिसमें 200 सवाल पूछे जाएंगे। प्रश्नपत्र चार हिस्सों में बंटा होगा—जनरल हिंदी/कंप्यूटर साइंस, जनरल नॉलेज/जनरल सब्जेक्ट, न्यूमेरिकल एबिलिटी और लॉजिकल/मेंटल एबिलिटी। परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को 2 घंटे 30 मिनट का समय मिलेगा।

कितनी होगी आवेदन शुल्क

इस भर्ती के लिए जनरल, EWS और OBC वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा, जबकि SC और ST वर्ग के उम्मीदवारों के लिए यह शुल्क 400 रुपये तय किया गया है। फीस का भुगतान केवल ऑनलाइन माध्यम से ही किया जा सकता है।

कैसे करें इसमें अप्लाई

स्टेप 1: UPPBPB की ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाएं।

स्टेप 2: होम पेज पर मौजूद UP Police SI और ASI पोस्ट्स लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3: एक नया पेज खुलेगा जहां कैंडिडेट्स को खुद को रजिस्टर करना होगा।

स्टेप 4: रजिस्ट्रेशन करने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म भरें।

स्टेप 5: एप्लीकेशन फीस भरने के बाद फॉर्म को सबमिट कर दें।

स्टेप 6: भविष्य की जरुरत के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।