संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) के भारतीय वन सेवा (IFS) मुख्य परीक्षा 2025 की तारीख अब बहुत पास आ चुकी है। आयोग ने इसका एडमिट कार्ड भी जारी कर दिया है। प्रारंभिक परीक्षा में सफल रहे और मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in से जल्द से जल्द अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लेना चाहिए। यह परीक्षा 16 नवंबर से 23 नवंबर 2025 तक देशभर के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। उम्मीदवारों को अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर उसे अच्छे से देख लेना चाहिए और कोई गलती होने पर आयोग से संपर्क करने से हिचकना नहीं चाहिए।
आईएफएस मुख्य परीक्षा की तारीख और समय
आईएफएस मेंस परीक्षा 16 से 23 नवंबर के बीच 8 दिनों तक आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा सुबह 9:00 बजे से 12:00 बजे तक और दोपहर 2:30 बजे से 5:30 बजे तक दो शिफ्टों में होगी। उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर समय से पहले पहुंचने और निर्देशों का पालन करने की सलाह दी गई है।
जारी हो चुके हैं एडमिट कार्ड
एडमिट कार्ड में ये जानकारी होनी जरूरी
एडमिट कार्ड में उम्मीदवार का नाम, रोल नंबर, परीक्षा केंद्र, परीक्षा तारीख, शिफ्ट टाइमिंग और फोटो-सिग्नेचर जैसी जानकारियां दी गई हैं। उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वे सभी जानकारी ध्यान से जांच लें। अगर किसी प्रकार की गलती हो, तो तुरंत आयोग से संपर्क करें।
आईएफएस मुख्य परीक्षा में कुल 6 पेपर होंगे। इनमें से पहले दो पेपर सामान्य के होते हैं: जनरल इंग्लिश – 300 अंक और जनरल नॉलेज 300 अंकों का होता है। इसके बाद 4 पेपर वैकल्पिक विषयों के होते हैं। इनमें से प्रत्येक 200 अंकों का होता है। हर पेपर की अवधि 3 घंटे होगी।
उम्मीदवारों के लिए जरूरी निर्देश
आयोग ने स्पष्ट किया है कि उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड के साथ वैध फोटो पहचान पत्र (आधार, पैन या ड्राइविंग लाइसेंस) लेकर जाना अनिवार्य है। परीक्षा केंद्र पर मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट, स्मार्टवॉच, कैलकुलेटर या किसी भी तरह की डिजिटल डिवाइस ले जाना पूरी तरह से प्रतिबंधित है।