त्योहारों का सीजन हो, किसी पार्टी की तैयारी या फिर छुट्टियों का प्लान हर कोई चाहता है कि उसकी स्किन एकदम साफ और ग्लोइंग दिखे। लेकिन कई बार अचानक हाथ-पैर या शरीर पर लाल दाने निकल आते हैं और पूरा मूड खराब कर देते हैं। ये दाने दर्द तो नहीं देते लेकिन दिखने में काफी अजीब लगते हैं और कॉन्फिडेंस पर भी असर डाल सकते हैं। खासतौर पर जब आपको किसी खास मौके पर स्टाइलिश कपड़े पहनने हों, तब ये और भी ज्यादा परेशान कर देते हैं।
ऐसे में लोग तुरंत गूगल सर्च करने लगते हैं कि आखिर ये लाल दाने क्यों होते हैं और कैसे ठीक किए जा सकते हैं। अगर आप भी इस स्किन प्रॉब्लम से जूझ रहे हैं और चाहते हैं कि आपकी स्किन हमेशा हेल्दी और सुंदर दिखे, तो इस आर्टिकल में आपके लिए कुछ आसान और काम की बातें हैं जो मदद कर सकती हैं।
स्ट्रॉबेरी स्किन क्या है?
दरअसल, इन लाल या काले दानों को “स्ट्रॉबेरी स्किन” कहा जाता है। इसका नाम इसलिए पड़ा क्योंकि ये छोटे-छोटे दाने स्ट्रॉबेरी के बीज जैसी बनावट वाले दिखते हैं। ये त्वचा में बंद पोर्स और इनग्रोन हेयर के कारण होता है।
स्ट्रॉबेरी स्किन के लक्षण
त्वचा पर छोटे लाल या काले उभार
कभी-कभी खुजली या हल्की जलन
इस स्थिति से बचने के लिए लोग आमतौर पर क्रीम, सीरम या घरेलू नुस्खे अपनाते हैं।
कॉफी-चीनी-नारियल तेल स्क्रब
कंटेंट क्रिएटर सतिंदर कौर ने इंस्टाग्राम वीडियो में एक आसान घरेलू स्क्रब शेयर किया है। इसे आप पूरे शरीर पर इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन चेहरे पर नहीं। ये स्क्रब डेड सेल्स हटाकर त्वचा को नेचुरल ग्लो देने में मदद करता है।
एक कटोरी में पिसी चीनी, कॉफी पाउडर और नारियल तेल मिलाएं।
इस मिश्रण को स्किन पर हल्के हाथों से 10 मिनट लगाएं।
कॉफी में एंटीऑक्सीडेंट होते हैं जो डेड सेल्स हटाकर नए सेल्स को बढ़ाने में मदद करते हैं। स्किन टाइट और झुर्रियों में कमी आती है।
चीनी स्क्रबर की तरह काम करती है। ये पोर्स में जमी गंदगी और एक्स्ट्रा ऑयल को साफ करती है।
नारियल तेल में मॉइस्चराइजिंग प्रॉपर्टीज होती हैं, जो स्क्रबिंग के बाद त्वचा को रूखा होने से बचाती हैं। त्वचा को पोषण मिलते ही नेचुरल ग्लो आता है।
क्यों निकलते हैं बाजू पर दाने?
बाजू या पैरों पर दाने अक्सर इनग्रोन हेयर, बंद पोर्स और स्किन में गंदगी जमने से होते हैं। इस नुस्खे से आप उन्हें कंट्रोल कर सकते हैं और त्वचा को सॉफ्ट, स्मूथ और ग्लोइंग बना सकते हैं।
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी केवल सामान्य जागरूकता और लाइफस्टाइल टिप्स के लिए है। यह किसी तरह की मेडिकल सलाह नहीं है। अगर आपकी स्किन पर लाल दाने ज्यादा बढ़ रहे हैं, खुजली, दर्द या इंफेक्शन हो रहा है, तो तुरंत किसी स्किन स्पेशलिस्ट या डॉक्टर से संपर्क करें।