आज के दौर में मोबाइल फोन हमारी जिंदगी का एक अनिवार्य हिस्सा बन गया है। सुबह उठते ही ज्यादातर लोग सबसे पहले अपने फोन को हाथ में लेते हैं, चाहे वो मैसेज चेक करना हो, सोशल मीडिया देखना हो या काम से जुड़ी चीजें। ऐसे में मोबाइल को सुरक्षित रखने और उसे स्टाइलिश लुक देने के लिए लोग अक्सर मोबाइल कवर का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन रोजाना इस्तेमाल में कवर धूल, पसीना, गंदगी और बैक्टीरिया से भर जाता है। लंबे समय तक गंदा कवर आपके फोन के लुक को बिगाड़ सकता है और स्वास्थ्य के लिहाज से भी नुकसानदायक हो सकता है।
अक्सर लोग इसे साफ करना भूल जाते हैं, जिससे कवर पर जमी गंदगी और दाग लंबे समय तक रह जाते हैं। इसलिए ये जरूरी है कि हम अपने मोबाइल कवर को नियमित रूप से साफ और मेंटेन करें, ताकि फोन भी नया दिखे और उपयोगकर्ता भी सुरक्षित महसूस करें।
सफाई की शुरुआत कैसे करें?
सबसे पहले मोबाइल कवर को अपने फोन से हटा दें। अब सॉफ्ट कपड़े की मदद से कवर पर जमा धूल को हल्के हाथों से हटा दें। ध्यान रखें कि कोनों और किनारों में जमी गंदगी भी साफ हो जाए।
पानी और डिटर्जेंट से सफाई
मोबाइल कवर को पानी और डिटर्जेंट की मदद से भी साफ किया जा सकता है। इसके लिए एक बाउल में हल्का डिटर्जेंट मिलाएं और उसमें मुलायम कपड़ा डुबोकर कवर को अच्छे से पोंछें। जिद्दी गंदगी को साफ करने के बाद इसे साफ पानी से धोकर सूखा लें।
जिद्दी दाग हटाने के आसान उपाय
अगर कवर पर जिद्दी दाग हैं तो नींबू और पानी का मिश्रण बनाएं। सॉफ्ट ब्रश को इस मिश्रण में डुबोकर दाग पर हल्के हाथों से रगड़ें। इसके बाद इसे साफ पानी से धोकर धूप में पूरी तरह सुखाएं।
सफाई के बाद ध्यान रखने योग्य बातें
मोबाइल कवर को हमेशा अच्छे से सूखने के बाद ही इस्तेमाल करें।
हफ्ते में कम से कम एक बार कवर को निकालकर धूल और गंदगी से साफ करें।
अगर कवर पुराना या बहुत जिद्दी दाग वाला हो, तो नया कवर लेने पर विचार करें।
इन आसान और प्रभावी उपायों की मदद से आपका मोबाइल कवर हमेशा साफ, नया और स्टाइलिश नजर आएगा, और आपका फोन भी सुरक्षित रहेगा।