चाहे घर हो या दुकान, चूहों की मौजूदगी हर किसी के लिए सिरदर्द बन जाती है। यह छोटे-छोटे जीव दिखने में भले ही साधारण लगते हों, लेकिन इनके कारण होने वाला नुकसान बेहद बड़ा होता है। चूहे जहां-तहां घुस जाते हैं और कपड़ों, किताबों, फर्नीचर और राशन को कुतरकर बर्बाद कर देते हैं। इतना ही नहीं, ये गंदगी फैलाकर कई तरह की बीमारियों को भी जन्म देते हैं। चूहों को मारना हर किसी को सही नहीं लगता, लेकिन इन्हें भगाना भी आसान काम नहीं होता। बाजार में कई तरह के केमिकल और जहर उपलब्ध हैं, पर ये अक्सर बच्चों और पालतू जानवरों के लिए भी खतरनाक साबित हो सकते हैं।
ऐसे में लोग हमेशा किसी सुरक्षित और आसान घरेलू उपाय की तलाश में रहते हैं, जो बिना नुकसान पहुंचाए चूहों को दूर कर दे। आज हम आपको एक ऐसा ही अनोखा और देसी नुस्खा बताने जा रहे हैं, जो केले और 10 रुपये की साधारण सी चीज से चूहों को घर से भागने पर मजबूर कर देगा।
बिना मारे चूहों को भगाने का आसान उपाय
अक्सर लोग चूहों से छुटकारा पाने के लिए जहर या ट्रैप का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन इससे चूहे मर जाते हैं और कई बार बदबू की वजह से और परेशानी खड़ी हो जाती है। ऋषिकेश के कैलाश योग स्टूडियो ने इंस्टाग्राम पर एक देसी नुस्खा शेयर किया है, जिसमें दावा किया गया है कि इससे चूहे घर से भाग जाएंगे, वो भी बिना मरे।
अगर आप इस नुस्खे को अपनाना चाहते हैं तो फिटकरी का इस्तेमाल कर सकते हैं। फिटकरी को पानी में घोलकर एक स्प्रे बोतल में भर लें और उन जगहों पर छिड़क दें जहां चूहे ज्यादा दिखाई देते हैं। इसकी महक से चूहे परेशान होकर वहां से भाग जाएंगे और घर में राहत मिलेगी।
इस नुस्खे में बस आपको एक केला लेना है और उसे काट लेना है। फिर उसके ऊपर एक पैकेट इनो डालना है और साथ में हल्दी पाउडर छिड़कना है। अब इस मिश्रण को घर के कोनों में, बेड के नीचे या उन जगहों पर रख दें जहां चूहे अक्सर आते-जाते हैं। कुछ ही घंटों में इसकी गंध से चूहे वहां से दूर भाग जाएंगे। यही नहीं, इस उपाय से मच्छर और मक्खियां भी कम हो जाएंगी।
देसी नुस्खों से पाएं सुरक्षित माहौल
इन आसान और देसी उपायों से बिना किसी जहरीले केमिकल के आप चूहों से छुटकारा पा सकते हैं। न तो बदबू की दिक्कत होगी और न ही घर का वातावरण खराब होगा। बस थोड़ा-सा समय देकर अगर ये नुस्खे आजमाए जाएं तो चूहों और मच्छरों दोनों से बचाव संभव है।