Gas cylinder: कहीं आपके घर में तो नहीं रखा ‘expire’ गैस सिलेंडर? जानें कैसे करें डेट चेक

Gas cylinder Expiry: क्या आप जानते हैं कि एलपीजी गैस सिलेंडर भी एक तय समय के बाद एक्सपायर हो जाता है? जी हां। अगर एक्सपायरी डेट के बाद भी इसका इस्तेमाल किया जाए तो ये गंभीर हादसे का कारण बन सकता है। इसलिए अगली बार जब भी सिलेंडर लें, पहले उसकी एक्सपायरी डेट जरूर जांच लें। आइए जानें तरीका

अपडेटेड Jun 16, 2025 पर 9:49 AM
Story continues below Advertisement
Gas cylinder Expiry: सिलेंडर की एक्सपायरी डेट कोई सीक्रेट नहीं है। ये सिलेंडर के ऊपरी हिस्से पर कोड के रूप में लिखी होती है।

हम रोजमर्रा की जिंदगी में बाजार से खाने-पीने से लेकर दवाइयों तक हर चीज खरीदते वक्त उसकी एक्सपायरी डेट जरूर देखते हैं, ताकि कोई खराब चीज हमारे स्वास्थ्य को नुकसान न पहुंचाए। लेकिन क्या कभी आपने सोचा है कि आपके घर में रोज इस्तेमाल होने वाला एलपीजी गैस सिलेंडर भी एक तय समय के बाद ‘एक्सपायर’ हो सकता है? जी हां, गैस सिलेंडर की भी एक उम्र होती है, जिसके बाद उसका इस्तेमाल करना खतरे से खाली नहीं  होता। पुराने या एक्सपायर हो चुके सिलेंडर में गैस लीकेज या फटने की आशंका काफी बढ़ जाती है। इसके बावजूद ज्यादातर लोग गैस सिलेंडर की एक्सपायरी डेट चेक ही नहीं करते।

ये लापरवाही कभी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकती है। इसलिए यह जानना बेहद जरूरी है कि आपके घर आए गैस सिलेंडर की वैधता कब तक है और इसे सही तरीके से कैसे चेक किया जा सकता है। आइए जानते हैं यह अहम जानकारी।

क्यों जरूरी है सिलेंडर की एक्सपायरी डेट देखना?


गैस सिलेंडर में हाई प्रेशर पर गैस भरकर रखी जाती है। सालों तक इस्तेमाल होने से इसके मेटल में जंग लग सकती है या कमजोर हो सकता है। ऐसे में सिलेंडर से गैस रिसाव या ब्लास्ट होने का खतरा रहता है। इसी वजह से हर सिलेंडर का एक निश्चित ‘सर्विस टाइम’ तय किया जाता है और समय-समय पर उसकी टेस्टिंग होती है।

कहां छुपी होती है सिलेंडर की एक्सपायरी डेट?

सिलेंडर की एक्सपायरी डेट कोई सीक्रेट नहीं है। ये सिलेंडर के ऊपरी हिस्से पर कोड के रूप में लिखी होती है। इस कोड में अक्षर और नंबर होते हैं। अक्षर बताते हैं कि किस क्वार्टर में सिलेंडर टेस्ट किया गया है और नंबर बताते हैं साल।

A = जनवरी-मार्च

B = अप्रैल-जून

C = जुलाई-सितंबर

D = अक्टूबर-दिसंबर

जैसे अगर सिलेंडर पर लिखा है B-26, तो मतलब ये सिलेंडर अप्रैल से जून 2026 तक सेफ है।

एक्सपायर हो गया सिलेंडर? तुरंत करें ये काम

अगर आपके घर ऐसा सिलेंडर पहुंच जाए, जिसकी एक्सपायरी डेट निकल चुकी हो, तो घबराएं नहीं लेकिन सावधानी जरूर बरतें:

गैस एजेंसी को तुरंत फोन करें — सिलेंडर बदलवाने की मांग करें।

सील को हाथ न लगाएं — पुराना सिलेंडर खुद से ना खोलें और रिपेयर की कोशिश बिल्कुल ना करें।

सुरक्षित जगह रखें — सिलेंडर को हवादार जगह पर रखें और तुरंत नया सिलेंडर मंगवाएं।

सिर्फ एक्सपायरी डेट नहीं, ये बातें भी चेक करें

गैस सिलेंडर लेते वक्त कुछ और चीजों पर भी ध्यान देना जरूरी है:

वजन जरूर जांचें — कम गैस वाला सिलेंडर ना लें।

सील पर ध्यान दें — सील अगर खुली या ढीली है, तो तुरंत बदलवाएं।

लीकेज टेस्ट करें — सिलेंडर कनेक्ट करने के बाद साबुन के झाग से लीकेज चेक करें।

छोटी सी सावधानी

गैस सिलेंडर हर घर की जरूरी चीज है, लेकिन इसकी सही देखभाल और जांच करना हमारी जिम्मेदारी भी है। इसलिए अगली बार सिलेंडर मंगवाते वक्त उसकी एक्सपायरी डेट जरूर देख लें। ये छोटी सी आदत आपको और आपके परिवार को बड़ी दुर्घटना से बचा सकती है।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jun 16, 2025 9:49 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।