Credit Cards

Lipstick Shades For Dusky Skin: सांवली स्किन पर कौन-सी लिपस्टिक लगेगी परफेक्ट? यहां जानें बेस्ट शेड्स

Lipstick Shades For Dusky Skin: सांवली स्किन टोन पर सही लिपस्टिक शेड चुनना मुश्किल जरूर लगता है, लेकिन सही रंग आपकी खूबसूरती को कई गुना बढ़ा सकता है। न्यूड, रेड, बेरी या प्लम जैसे शेड्स डस्की स्किन पर बेहद आकर्षक लगते हैं। बस जरूरत है अपने अंडरटोन को पहचानने की, ताकि आपका लुक और भी गॉर्जियस बन सके

अपडेटेड Sep 07, 2025 पर 2:21 PM
Story continues below Advertisement
Lipstick Shades For Dusky Skin: न्यूड शेड्स को अक्सर गोरी त्वचा के लिए सही माना जाता है, लेकिन ये सोच पूरी तरह गलत है।

हर लड़की चाहती है कि उसका मेकअप उसके लुक को और ज्यादा निखारे। खासकर बात जब लिपस्टिक की हो तो सही शेड पूरे चेहरे की खूबसूरती बदल देता है। सांवली या डस्की स्किन टोन वाली लड़कियों के लिए अक्सर कहा जाता है कि उनके लिए परफेक्ट लिपस्टिक चुनना आसान नहीं होता। लेकिन हकीकत यह है कि सही शेड चुनकर वे भी उतनी ही स्टाइलिश और गॉर्जियस दिख सकती हैं। लिपस्टिक न सिर्फ चेहरे को फ्रेश लुक देती है बल्कि आत्मविश्वास भी बढ़ाती है। न्यूड से लेकर डीप रेड और बेरी शेड्स तक, कई ऐसे रंग हैं जो डस्की स्किन पर बेहद खूबसूरत लगते हैं।

जरूरी यह है कि अपने अंडरटोन और पर्सनालिटी को ध्यान में रखते हुए सही लिपस्टिक का चुनाव करें। अगर आप भी जानना चाहती हैं कि कौन से शेड्स आपकी खूबसूरती को और बढ़ा सकते हैं, तो यह गाइड आपके लिए परफेक्ट है।

वार्म न्यूड शेड्स


न्यूड शेड्स को अक्सर गोरी त्वचा के लिए सही माना जाता है, लेकिन ये सोच पूरी तरह गलत है। अगर आपके पास सांवली त्वचा है तो वार्म अंडरटोन वाले न्यूड शेड्स जैसे पिंकिश न्यूड या ब्राउनिश न्यूड आपके लुक को एलिगेंट बना सकते हैं। ये शेड्स चेहरे की नेचुरल ग्लो को उभारते हैं और ऑफिस या कैज़ुअल लुक के लिए बेस्ट रहते हैं।

डीप रेड

रेड लिपस्टिक हर लड़की की फेवरेट होती है, लेकिन डस्की स्किन टोन पर डीप रेड शेड्स का जादू कुछ अलग ही नजर आता है। ये रंग आपको एक कॉन्फिडेंट और अट्रैक्टिव लुक देता है। चाहे पार्टी हो या कोई फेस्टिव अवसर, डीप रेड लिपस्टिक तुरंत आपके लुक को ग्लैमरस बना देती है।

बेरी और प्लम शेड्स

अगर आप अपने मेकअप में स्टाइलिश और मॉडर्न टच चाहती हैं तो बेरी और प्लम शेड्स परफेक्ट रहेंगे। ये शेड्स सांवली त्वचा पर बहुत अच्छे से ब्लेंड होते हैं और आपको एक ग्लैमरस लुक देते हैं। खास बात ये है कि आप इन्हें दिन के समय भी पहन सकती हैं और नाइट पार्टियों में भी ये उतने ही गॉर्जियस लगते हैं।

सही शेड से बढ़ेगा कॉन्फिडेंस

सांवली त्वचा पर लिपस्टिक के शेड्स चुनते वक्त सबसे जरूरी है कि आप अपने अंडरटोन को ध्यान में रखें। सही शेड न सिर्फ आपकी खूबसूरती बढ़ाता है बल्कि आपको आत्मविश्वास भी देता है। तो अगली बार लिपस्टिक चुनते समय इन शेड्स को जरूर ट्राई करें और पाएं एक परफेक्ट गॉर्जियस लुक।

Tips and Tricks: शहद जैसा मीठा दही सिर्फ ये आसान टिप्स अपनाकर पाएं

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।