Get App

Hair Care: चाय के पानी से बालों को दें नई जान, जानिए 10 कमाल के फायदे

Hair Care: बालों को काला, घना और मजबूत बनाना चाहते हैं? घर में बना चाय का पानी आपके बालों के लिए किसी जादुई टॉनिक से कम नहीं। रसोई से निकली यह घरेलू तरकीब बिना किसी केमिकल के बालों की कई समस्याओं का हल है। चलिए जानते हैं, चाय के पानी को बालों में लगाने से क्या होते हैं फायदे और कैसे करें इसका इस्तेमाल।

Edited By: Shradha Tulsyan
अपडेटेड Sep 05, 2025 पर 18:37
Hair Care: चाय के पानी से बालों को दें नई जान, जानिए 10 कमाल के फायदे

चाय का पानी एक सस्ता, असरदार और प्राकृतिक हेयर टॉनिक है, जो बालों की देखभाल बिना किसी खर्चे के संभव बनाता है।

इसमें मौजूद कैफीन बालों की जड़ों तक पहुंचकर उन्हें मजबूती देने में मदद करता है और बालों की ग्रोथ को बढ़ा सकता है।

चाय के पानी की नियमित मसाज स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाती है, जिससे बाल झड़ने की समस्या कम हो सकती है।

ब्लैक टी का पानी बालों को नेचुरल डार्कनेस देने में मदद करता है, जिससे सफेद बाल छुप जाते हैं और रंग गहरा दिखता है।

चाय के पानी का अंतिम रिंस बालों में नैचुरल चमक और सॉफ्टनेस लाता है, जिससे बाल हेल्दी नजर आते हैं।

चाय में पाए जाने वाले घटक बालों को मजबूत बनाकर स्प्लिट एंड्स रोकने में मदद करते हैं।

इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स और एंटी-इंफ्लेमेटरी तत्व सिर की खुजली, डैंड्रफ और इंफ्लेमेशन में राहत देते हैं।

Shradha Tulsyan

First Published: Sep 05, 2025 6:37 PM

सब समाचार

+ और भी पढ़ें