Guava plant tips: बस ऐसे लगाएं अमरूद का पौधा, पूरे साल टोकरी भर फल मिलेगा!

Guava plant tips: सर्दियां शुरू होते ही लोग अपने किचन गार्डन में नए पौधे लगाने की तैयारी करते हैं। इसी में अमरूद सबसे पसंदीदा पौधा माना जाता है, क्योंकि यह कम जगह में भी अच्छी तरह फल देता है। स्वाद और सेहत दोनों के लिए फायदेमंद होने के कारण लोग इसे घर पर उगाना पसंद करते हैं

अपडेटेड Nov 16, 2025 पर 2:19 PM
Story continues below Advertisement
Guava plant tips: अमरूद का पौधा तेज धूप पसंद करता है, इसलिए ऐसी जगह चुनें जहां दिनभर धूप आती हो।

सर्दियों की शुरुआत होते ही किचन गार्डन को नया रूप देने का उत्साह बढ़ जाता है। ऐसे समय में अमरूद का पौधा सबसे अधिक पसंद किया जाता है, क्योंकि ये कम मेहनत में भी खूब फल देने की क्षमता रखता है। छोटा और कॉम्पैक्ट होने के कारण ये घर के छोटे स्पेस में भी आसानी से लगाया जा सकता है। स्वाद और पोषण दोनों देने वाला ये फल हर उम्र के लोगों की पसंद होता है, इसलिए इसे घर पर उगाने की रुचि लगातार बढ़ रही है। अमरूद का पौधा लगाने की प्रक्रिया भी काफी सरल मानी जाती है। यदि शुरुआत सही पौधे के चयन से की जाए, तो आगे की ग्रोथ और फलन बेहतरीन होती है।

ठंड के मौसम में इसका रोपण आसान होता है और पौधा नई जगह को जल्दी अपना लेता है। इसलिए इन दिनों लोग अपने किचन गार्डन में अमरूद जोड़कर न सिर्फ हरियाली बढ़ाते हैं, बल्कि सालभर ताजे और स्वादिष्ट फलों का आनंद भी लेते हैं।

पौधा लगाने के लिए सही जगह और मिट्टी का मिश्रण


अमरूद का पौधा तेज धूप पसंद करता है, इसलिए ऐसी जगह चुनें जहां दिनभर धूप आती हो। 2x2 फीट का गड्ढा तैयार करके उसमें मिट्टी, रेत और गोबर की खाद बराबर अनुपात में मिलाएँ। इससे मिट्टी हल्की और पोषक बनती है। पौधे को लगाने के बाद हल्का पानी दें ताकि मिट्टी सेट हो जाए। यदि गमले में लगा रहे हैं, तो 16 इंच का बड़ा गमला बेहतर रहेगा।

पानी कितनी बार दें?

अमरूद के पौधे को ज्यादा पानी की आवश्यकता नहीं होती। गर्मी में हफ्ते में दो बार और सर्दियों में 7–10 दिन में एक बार पानी देना काफी है। बस ध्यान रहे कि मिट्टी नम रहे, पर बहुत गीली न हो। नई जगह लगाए गए पौधे को पहले 15 दिनों तक नियमित पानी देने से वो जल्दी जड़ें जमा लेता है।

खाद कब और कैसे डालें?

पौधे की स्वस्थ वृद्धि और फलन के लिए नियमित खाद आवश्यक है। हर 30–40 दिन में वर्मी कम्पोस्ट या सड़ी गोबर की खाद डालें। इससे पौधा मजबूत बनता है और फल भी अच्छे आते हैं। रासायनिक खादों का अधिक इस्तेमाल करने से पौधे की गुणवत्ता पर असर पड़ सकता है, इसलिए जैविक खाद ही बेहतर विकल्प है।

 कीटों से बचाव और पौधे की सुरक्षा

अमरूद के पौधे पर कीट हमला कर सकते हैं, विशेषकर पत्तियों पर। इसके लिए नीम तेल एक प्राकृतिक उपाय है। 5 मिली नीम तेल को एक लीटर पानी में मिलाकर स्प्रे करें। साथ ही, सूखी और पीली पत्तियाँ हटाते रहने से पौधे में हवा और धूप अच्छी तरह पहुँचती है, जिससे रोग लगने का खतरा कम होता है।

छंटाई से मिलता है भरपूर फल

अमरूद का पौधा आमतौर पर 1–2 साल में फल देना शुरू कर देता है। खूब फल पाने के लिए नियमित प्रूनिंग जरूरी है। ये काम सर्दियों में करें, ताकि गर्मियों में नई कोपलें निकलें और उन पर फल आएं। सही देखभाल के साथ आपका छोटा सा अमरूद का पौधा पूरे परिवार को ताजे और स्वादिष्ट फल दे सकता है।

Winter Lips Remedy: सर्दियों में होंठों की सही देखभाल कैसे करें? जानें आसान तरीका

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।