Credit Cards

Tips and Tricks: रसोई की दीवारों पर जमी चिकनाई का होगा मिनटों में सफाया, जानें आसान ट्रिक्स!

Tips and Tricks: रसोईघर केवल खाना बनाने की जगह नहीं, ये परिवार की सेहत का आधार है। लेकिन तली-भुनी चीजों के कारण गैस चूल्हे के पास और दीवारों पर जमी चिकनाई देखने में खराब लगती है और बैक्टीरिया को बढ़ावा देती है। इसे साफ रखना आसान है, बस सही घरेलू टिप्स अपनाने की जरूरत है

अपडेटेड Aug 19, 2025 पर 10:04 AM
Story continues below Advertisement
Tips and Tricks: किसी भी उपाय को पहले छोटे हिस्से पर टेस्ट करें।

रसोईघर सिर्फ खाना बनाने का स्थान नहीं, बल्कि पूरे परिवार की सेहत का आधार है। अगर किचन साफ-सुथरा रहे, तो घर के लोगों की सेहत भी सुरक्षित रहती है। लेकिन जैसे ही वहां तली-भुनी चीजें पकाई जाती हैं, गैस चूल्हे के पास, दीवारों और टाइल्स पर चिकनाई और दाग जमने लगते हैं। ये न केवल देखने में खराब लगता है, बल्कि समय के साथ ये गंदगी और बैक्टीरिया को जन्म दे सकती है। ऐसे में जरूरत है ऐसे आसान उपायों की, जो बिना ज्यादा मेहनत और खर्च के किचन को फिर से चमका दें।

कुछ घरेलू टिप्स की मदद से न केवल दीवारों और टाइल्स से जिद्दी दाग हटाए जा सकते हैं, बल्कि पूरे किचन को हेल्दी और हाइजीनिक बनाए रखा जा सकता है।

  1. डिश वॉशिंग लिक्विड और गर्म पानी

एक बाल्टी गर्म पानी में 2 चम्मच डिश वॉशिंग लिक्विड मिलाएं। माइक्रोफाइबर कपड़े से दीवार, टाइल्स और स्लैब के दाग को हल्के हाथ से साफ करें।

  1. बेकिंग सोडा का पावर पेस्ट


3 चम्मच बेकिंग सोडा में पानी मिलाकर पेस्ट तैयार करें। इसे दागों पर 10–15 मिनट लगाएं और स्क्रबर से रगड़ें। पुराने चिपचिपे हिस्सों के लिए बेहतरीन है।

  1. सिरका का नेचुरल क्लीनर

½ कप सफेद सिरका और ½ कप पानी को स्प्रे बोतल में डालें। दाग पर स्प्रे करें, 10 मिनट बाद पोंछें। ये बैक्टीरिया भी खत्म करता है।

  1. कॉर्नस्टार्च से तुरंत सफाई

ताजा गिरे तेल पर कॉर्नस्टार्च या बेबी पाउडर छिड़कें। ये तेल सोख लेगा। बाद में कपड़े से रगड़कर साफ कर दें।

  1. नींबू और नमक का सुपर पेस्ट

नींबू के रस और नमक से पेस्ट बनाकर चिपचिपी सतह पर लगाएं और स्क्रब करें। ज्यादा ग्रीस जमा दीवारों के लिए ये सबसे असरदार है।

एक्स्ट्रा टिप्स

किसी भी उपाय को पहले छोटे हिस्से पर टेस्ट करें।

एग्जॉस्ट फैन/चिमनी का इस्तेमाल करें ताकि तेल जमने से बचे।

हर 7–10 दिन में रेगुलर सफाई करें ताकि जिद्दी दाग न बनें।

Tips and Tricks: आर्टिफिशियल जूलरी काली पड़ गई? सिर्फ 10 मिनट में फिर पाएं गोल्डन फिनिश

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Aug 19, 2025 10:04 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।