रसोईघर सिर्फ खाना बनाने का स्थान नहीं, बल्कि पूरे परिवार की सेहत का आधार है। अगर किचन साफ-सुथरा रहे, तो घर के लोगों की सेहत भी सुरक्षित रहती है। लेकिन जैसे ही वहां तली-भुनी चीजें पकाई जाती हैं, गैस चूल्हे के पास, दीवारों और टाइल्स पर चिकनाई और दाग जमने लगते हैं। ये न केवल देखने में खराब लगता है, बल्कि समय के साथ ये गंदगी और बैक्टीरिया को जन्म दे सकती है। ऐसे में जरूरत है ऐसे आसान उपायों की, जो बिना ज्यादा मेहनत और खर्च के किचन को फिर से चमका दें।
कुछ घरेलू टिप्स की मदद से न केवल दीवारों और टाइल्स से जिद्दी दाग हटाए जा सकते हैं, बल्कि पूरे किचन को हेल्दी और हाइजीनिक बनाए रखा जा सकता है।
एक बाल्टी गर्म पानी में 2 चम्मच डिश वॉशिंग लिक्विड मिलाएं। माइक्रोफाइबर कपड़े से दीवार, टाइल्स और स्लैब के दाग को हल्के हाथ से साफ करें।
3 चम्मच बेकिंग सोडा में पानी मिलाकर पेस्ट तैयार करें। इसे दागों पर 10–15 मिनट लगाएं और स्क्रबर से रगड़ें। पुराने चिपचिपे हिस्सों के लिए बेहतरीन है।
½ कप सफेद सिरका और ½ कप पानी को स्प्रे बोतल में डालें। दाग पर स्प्रे करें, 10 मिनट बाद पोंछें। ये बैक्टीरिया भी खत्म करता है।
ताजा गिरे तेल पर कॉर्नस्टार्च या बेबी पाउडर छिड़कें। ये तेल सोख लेगा। बाद में कपड़े से रगड़कर साफ कर दें।
नींबू के रस और नमक से पेस्ट बनाकर चिपचिपी सतह पर लगाएं और स्क्रब करें। ज्यादा ग्रीस जमा दीवारों के लिए ये सबसे असरदार है।
किसी भी उपाय को पहले छोटे हिस्से पर टेस्ट करें।
एग्जॉस्ट फैन/चिमनी का इस्तेमाल करें ताकि तेल जमने से बचे।
हर 7–10 दिन में रेगुलर सफाई करें ताकि जिद्दी दाग न बनें।