सुबह की चाय हर किसी की दिन की एनर्जी का सबसे जरूरी हिस्सा होती है। लेकिन अक्सर हम ये भूल जाते हैं कि बार-बार इस्तेमाल की जाने वाली चाय की छन्नी धीरे-धीरे जाम हो जाती है। जाली में फंसी चाय पत्ती और जमा हुई गंदगी न सिर्फ चाय को सही तरह से छानने में परेशानी पैदा करती है, बल्कि इससे स्वास्थ्य पर भी असर पड़ सकता है। कई लोग छन्नी को पानी से धोकर या हल्के से रगड़कर साफ करने की कोशिश करते हैं, लेकिन ये तरीका अक्सर काम नहीं आता और समय भी ज्यादा लगता है। अब सवाल ये उठता है कि क्या ऐसी छन्नी को मिनटों में बिना ज्यादा मेहनत के साफ किया जा सकता है?