बरसात के मौसम में लगातार बढ़ती नमी से घर का माहौल असहज हो जाता है। ऐसे में लोग अक्सर अपने एयर कंडीशनर को ड्राई मोड पर चलाना शुरू कर देते हैं, ताकि नमी कम हो और कमरा ठंडा रहे। लेकिन कई बार इस मोड पर AC से पानी टपकने लगता है, जिसे देखकर लोग परेशान हो जाते हैं। आमतौर पर इसे बड़ी खराबी मान लिया जाता है, जबकि सच्चाई ये है कि ये कोई गंभीर समस्या नहीं होती। इसके पीछे कुछ सामान्य कारण होते हैं, जैसे ड्रेनेज पाइप का ब्लॉक होना, एयर फिल्टर का चोक होना, गैस प्रेशर का कम होना या AC का गलत एंगल पर इंस्टॉल होना।
इन समस्याओं को आसानी से ठीक किया जा सकता है और इसके लिए बड़े रिपेयर खर्च की भी जरूरत नहीं होती। बस थोड़ी-सी सफाई, सही इंस्टॉलेशन और समय पर सर्विस से ये समस्या खत्म हो सकती है और आपका AC बिना किसी रुकावट के ठिक तरह से काम करता रहेगा।
AC से पानी गिरने का सबसे बड़ा कारण ड्रेनेज पाइप का ब्लॉक होना है। गंदगी जमने पर पानी बाहर नहीं निकल पाता और वह रिसने लगता है। कई बार एयर फिल्टर में धूल भरने से हवा का प्रवाह रुक जाता है और पानी जमा होकर टपकने लगता है। गैस का दबाव कम होने पर कूलिंग कॉइल पर बर्फ जमती है, जो पिघलकर पानी बन जाती है। गलत इंस्टॉलेशन या AC के झुकाव का एंगल ठीक न होने पर भी यही समस्या आती है।
ड्रेनेज पाइप साफ करके देखिए कि पानी आसानी से निकल रहा है या नहीं। एयर फिल्टर को हर महीने साफ करें। अगर गैस कम लगे तो सर्विस कराएं। इंस्टॉलेशन का एंगल सही करवा लें। छोटे जुगाड़ के लिए जिस तरफ AC ज्यादा झुका है, उस हुक के नीचे पेपर फोल्ड कर एडजस्ट करें।
कब बुलाना चाहिए टेक्नीशियन
अगर इन सब उपायों के बाद भी पानी टपकना बंद न हो तो किसी अनुभवी टेक्नीशियन को बुलाना ही सबसे सही रहेगा। समय पर ठीक करने से AC की कूलिंग बढ़ती है और उसकी उम्र भी लंबी होती है।