Credit Cards

बरसात में AC से पानी टपकने की परेशानी? ऐसे करें घर बैठे समाधान

बरसात में बढ़ी नमी से लोग ड्राई मोड पर AC चलाते हैं, लेकिन कई बार पानी टपकने लगता है। यह कोई बड़ी खराबी नहीं, बल्कि सामान्य कारणों जैसे ड्रेनेज पाइप ब्लॉक, फिल्टर चोक, गैस प्रेशर कम या गलत इंस्टॉलेशन की वजह से होता है। थोड़ी सफाई और सर्विस से समस्या आसानी से ठीक हो सकती है

अपडेटेड Aug 19, 2025 पर 1:08 PM
Story continues below Advertisement
AC से पानी गिरने का सबसे बड़ा कारण ड्रेनेज पाइप का ब्लॉक होना है।

बरसात के मौसम में लगातार बढ़ती नमी से घर का माहौल असहज हो जाता है। ऐसे में लोग अक्सर अपने एयर कंडीशनर को ड्राई मोड पर चलाना शुरू कर देते हैं, ताकि नमी कम हो और कमरा ठंडा रहे। लेकिन कई बार इस मोड पर AC से पानी टपकने लगता है, जिसे देखकर लोग परेशान हो जाते हैं। आमतौर पर इसे बड़ी खराबी मान लिया जाता है, जबकि सच्चाई ये है कि ये कोई गंभीर समस्या नहीं होती। इसके पीछे कुछ सामान्य कारण होते हैं, जैसे ड्रेनेज पाइप का ब्लॉक होना, एयर फिल्टर का चोक होना, गैस प्रेशर का कम होना या AC का गलत एंगल पर इंस्टॉल होना।

इन समस्याओं को आसानी से ठीक किया जा सकता है और इसके लिए बड़े रिपेयर खर्च की भी जरूरत नहीं होती। बस थोड़ी-सी सफाई, सही इंस्टॉलेशन और समय पर सर्विस से ये समस्या खत्म हो सकती है और आपका AC बिना किसी रुकावट के ठिक तरह से काम करता रहेगा।

पानी टपकने के असली कारण


AC से पानी गिरने का सबसे बड़ा कारण ड्रेनेज पाइप का ब्लॉक होना है। गंदगी जमने पर पानी बाहर नहीं निकल पाता और वह रिसने लगता है। कई बार एयर फिल्टर में धूल भरने से हवा का प्रवाह रुक जाता है और पानी जमा होकर टपकने लगता है। गैस का दबाव कम होने पर कूलिंग कॉइल पर बर्फ जमती है, जो पिघलकर पानी बन जाती है। गलत इंस्टॉलेशन या AC के झुकाव का एंगल ठीक न होने पर भी यही समस्या आती है।

आसान समाधान और जुगाड़

ड्रेनेज पाइप साफ करके देखिए कि पानी आसानी से निकल रहा है या नहीं। एयर फिल्टर को हर महीने साफ करें। अगर गैस कम लगे तो सर्विस कराएं। इंस्टॉलेशन का एंगल सही करवा लें। छोटे जुगाड़ के लिए जिस तरफ AC ज्यादा झुका है, उस हुक के नीचे पेपर फोल्ड कर एडजस्ट करें।

कब बुलाना चाहिए टेक्नीशियन

अगर इन सब उपायों के बाद भी पानी टपकना बंद न हो तो किसी अनुभवी टेक्नीशियन को बुलाना ही सबसे सही रहेगा। समय पर ठीक करने से AC की कूलिंग बढ़ती है और उसकी उम्र भी लंबी होती है।

Tips and Tricks: रसोई की दीवारों पर जमी चिकनाई का होगा मिनटों में सफाया, जानें आसान ट्रिक्स!

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Aug 19, 2025 1:08 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।