महंगी मेकअप चीजें सिर्फ सुंदर दिखने के लिए नहीं होतीं, बल्कि इनके सही इस्तेमाल और देखभाल से ही उनका पूरा फायदा लिया जा सकता है। लेकिन कई बार हमारी रोजमर्रा की आदतें या छोटी-छोटी गलतियां इन्हें नुकसान पहुंचा देती हैं। जैसे लिपस्टिक टूटना, मस्कारा सूख जाना या नेल पेंट का ढक्कन अटक जाना। ऐसे में तुरंत फेंकना किसी को भी अच्छा नहीं लगता। खासकर मिडल क्लास यूजर्स के लिए, जो हर प्रोडक्ट की कीमत को महसूस करते हैं, इन महंगे प्रोडक्ट्स को बचाना जरूरी हो जाता है। छोटी-छोटी ट्रिक्स और आसान हैक्स इन समस्याओं का आसान समाधान हैं।
इन तरीकों से आप अपने महंगे प्रोडक्ट्स को लंबे समय तक नए जैसा इस्तेमाल कर सकते हैं और पैसों की बचत भी कर सकते हैं। यही वजह है कि सही जानकारी और टिप्स हर मेकअप यूजर के लिए जरूरी हैं।
लिपस्टिक टूट जाए तो क्या करें
अगर आपकी ब्रांडेड लिपस्टिक टूट जाए, तो घबराने की जरूरत नहीं। हल्का सा लाइटर लेकर लिपस्टिक के टूटे हिस्से को थोड़ा पिघलाएं। फिर इसे वापस डब्बे में फिट करें और 15 मिनट के लिए फ्रिज में रख दें। इससे लिपस्टिक पहले जैसी चिपकन और शेप में आ जाएगी।
मस्कारा सूखने पर आसान तरीका
मस्कारा सूख जाए तो इसके अंदर 2-3 बूंद आई ड्रॉप या लेंस सोल्यूशन डालें। इसके बाद मस्कारा को बंद कर दें और गर्म पानी में कुछ मिनट के लिए भिगो दें। ये तरीका मस्कारा को फिर से इस्तेमाल योग्य बना देता है।
अटके नेल पेंट को कैसे खोलें
अगर आपकी नेल पेंट का ढक्कन अटक गया है, तो शीशी को 5 मिनट गर्म पानी में भिगोएं। फिर ढक्कन पर रबर बांधकर आराम से घुमाएं। ढक्कन खुल जाने के बाद शीशी के गले पर हल्का सा क्रीम लगा दें, ताकि भविष्य में ये फिर से अटके नहीं।
आईलाइनर सूखने पर बचाने का तरीका
सूखा आईलाइनर फेंकना जरूरी नहीं। इसमें 2 बूंद आई ड्रॉप डालें या थोड़ा नारियल तेल मिलाएं। शीशी को हिला दें। इससे आईलाइनर फिर से इस्तेमाल योग्य बन जाएगा और आंखों को भी नुकसान नहीं पहुंचेगा।
नेल पेंट सूखने पर बचाने के उपाय
नेल पेंट अगर सूख जाए, तो इसमें 2-3 बूंद नेल पॉलिश रिमूवर डालकर अच्छी तरह हिलाएं। इससे नेल पेंट नए जैसी बन जाएगी और आसानी से लगाई जा सकेगी।
मेकअप हैक्स क्यों काम आते हैं
ये छोटे-छोटे हैक्स महंगे मेकअप को बचाने के साथ पैसे की भी बचत करते हैं। इसके अलावा, ये रोज़मर्रा की छोटी समस्याओं को आसान बनाते हैं। फट गई या सूखी चीज को सही करने के ये टिप्स हर महिला के लिए बेहद मददगार साबित हो सकते हैं।