चाबी नहीं मिल रही? ये नुस्खा करेगा कमाल, मिनटों में खुल जाएगा लॉक

Hacks to Unlock Door Lock: कभी-कभी जल्दबाजी में ताला तो लग जाता है लेकिन चाबी खो जाती है। ऐसी स्थिति में लोग सबसे पहले ताला तोड़ने के बारे में सोचते हैं, लेकिन यह हमेशा सही समाधान नहीं होता। कुछ आसान और रोचक ट्रिक्स हैं, जिनकी मदद से आप बिना चाबी के भी ताला खोल सकते हैं

अपडेटेड Sep 10, 2025 पर 3:27 PM
Story continues below Advertisement
Hacks to Unlock Door Lock: कभी-कभी घर की अलमारी का ताला फंस जाता है।

अक्सर ऐसा होता है कि घर से बाहर निकलते समय हम जल्दी में ताला तो लगा देते हैं, लेकिन चाबी कहां रखी है ये याद ही नहीं रहता। ऐसे में घर के बाहर खड़े-खड़े पसीना छूटने लगता है। दिमाग में सबसे पहले यही आता है कि अब ताला तोड़ना पड़ेगा, वरना घर के अंदर कैसे जाएंगे। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ताला तोड़ना जरूरी नहीं है। कुछ बेहद दिलचस्प और आसान ट्रिक्स हैं जिनकी मदद से आप बिना चाबी के भी ताला खोल सकते हैं। ये ट्रिक्स न केवल आपको राहत देंगे बल्कि आपको ताला तोड़ने के झंझट और नुकसान से भी बचाएंगे।

इन तरीकों का इस्तेमाल तभी करें जब वाकई आपके पास चाबी न हो और आप अपने ही घर या अलमारी का ताला खोलना चाह रहे हों। चलिए जानते हैं ये मजेदार और कारगर तरीके, जो मुश्किल वक्त में आपके काम आ सकते हैं।

ग्लिसरीन और पोटेशियम परमैंगनेट का जादू


इंस्टाग्राम पर शेयर हुई एक ट्रिक काफी चर्चित है। इसके लिए चाहिए पोटेशियम परमैंगनेट और ग्लिसरीन। ताले के की-होल में हल्का सा पाउडर डालें और फिर उसमें कुछ बूंदें ग्लिसरीन की डालें। कुछ ही सेकंड में धुआं उठेगा और ताला अपने आप खुल जाएगा। ये तरीका पुराना जरूर है, लेकिन बेहद कारगर माना जाता है।

हेयर पिन का फिल्मी तरीका

फिल्मों में अक्सर देखा होगा कि हीरो एक साधारण पिन से ताला खोल देता है। हकीकत में भी ये संभव है। हेयर पिन को हल्का मोड़कर की-होल में डालें और ऊपर-नीचे हिलाते रहें। ताले के भीतर मौजूद रॉड हिलेगी और थोड़ी कोशिश के बाद दरवाजा आसानी से खुल जाएगा। ये ट्रिक उन नॉब लॉक में ज्यादा असरदार होती है, जो घरों के दरवाजों में लगे होते हैं।

जब अलमारी का ताला अटक जाए, चाकू काम आएगा

कभी-कभी घर की अलमारी का ताला फंस जाता है। ऐसे में छोटा सा चाकू मददगार साबित हो सकता है। चाकू को की-होल में धीरे-धीरे डालें और चाबी की तरह घुमाने की कोशिश करें। दो-तीन बार कोशिश करने पर ताला खुलने की संभावना बढ़ जाती है।

कपड़े का हैंगर भी देगा साथ

अगर आपके पास और कोई विकल्प न हो, तो कपड़ों का हैंगर आजमाया जा सकता है। हैंगर की नोक को सीधा करके ताले के भीतर डालें और हल्के-हल्के घुमाते हुए हिलाएं। इससे अंदर की रॉड खिसक जाएगी और ताला खुल जाएगा।

इस तरह से बनाएंगे तो फूली-फूली बनेंगी रोटियां, घंटो तक रहेंगी नरम

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Sep 10, 2025 3:27 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।