कपड़ों पर जंग के दाग लगना न सिर्फ दिखने में खराब लगता है, बल्कि इन्हें साफ करना भी चुनौतीपूर्ण हो सकता है। खासकर सफेद या हल्के रंग के कपड़ों पर ये समस्या और ज्यादा परेशान करती है। सामान्य डिटर्जेंट से हटने वाले दागों के विपरीत, जंग के दाग अक्सर जिद्दी होते हैं और आसानी से नहीं निकलते। ऐसे में लोग अपनी पसंदीदा शर्ट, टॉप या ड्रेस को पहनने से भी कतराने लगते हैं। लेकिन क्या हो अगर इन्हें बिना किसी महंगे डिटर्जेंट के कुछ ही मिनटों में हटाया जा सके? सोशल मीडिया पर वायरल एक आसान और प्रभावी घरेलू उपाय ने हाल ही में लोगों का ध्यान खींचा है।
इस उपाय में किसी जटिल सामग्री की जरूरत नहीं, बस आपकी किचन में मौजूद दो सामान्य चीजें ही काम आ सकती हैं। जानकारों का कहना है कि सही तरीके से अपनाने पर ये नुस्खा कपड़े को नुकसान पहुंचाए बिना जंग के दाग पूरी तरह मिटा सकता है।
कपड़े को सपाट सतह पर फैलाकर दाग वाले हिस्से पर पर्याप्त नमक डालें। इसके बाद ताजा नींबू का रस निचोड़ें, ताकि वो हिस्सा पूरी तरह भीग जाए। अब किसी पुराने टूथब्रश या कपड़े के ब्रश से हल्के हाथों से दाग को रगड़ें। फिर कपड़े को धूप में करीब आधे घंटे के लिए रख दें। इसके बाद जब कपड़ा धोया जाएगा तो जंग का दाग पूरी तरह साफ हो जाएगा।
क्यों असरदार है यह तरीका?
नींबू की प्राकृतिक खटास जंग को ढीला करती है और नमक हल्के स्क्रब की तरह दाग हटाने में मदद करता है। धूप इस प्रक्रिया को और तेज बना देती है, जिससे एक ही बार में दाग गायब हो जाता है।
इस उपाय को हमेशा सिर्फ दाग वाले हिस्से पर ही आजमाएं। नाजुक कपड़ों जैसे सिल्क या शिफॉन पर इसे पहले छोटे हिस्से पर टेस्ट करना जरूरी है। दाग हटने के बाद कपड़े को अच्छे से धोकर नींबू और नमक का असर खत्म कर दें।