लेदर जैकेट सिर्फ एक कपड़ा नहीं, बल्कि सर्दियों का स्टाइल स्टेटमेंट मानी जाती है। सालों से फैशन की दुनिया में इसकी पकड़ मजबूत बनी हुई है और हर सीजन ये नए अंदाज में ट्रेंड करती नजर आती है। ठंड के मौसम में जब लोग गर्म कपड़ों के साथ स्टाइल से समझौता कर लेते हैं, तब लेदर जैकेट ऐसा ऑप्शन है जो गर्माहट और ग्लैमर दोनों देता है। ये जैकेट बॉल्ड, क्लासी और कॉन्फिडेंट लुक देने के लिए जानी जाती है, इसलिए युवा ही नहीं बल्कि हर उम्र के लोग इसे पसंद करते हैं। बाजार में लेदर जैकेट कई रंगों, लंबाई और डिजाइन में आसानी से मिल जाती हैं, जिन्हें आप जींस, ट्राउजर या ड्रेस के साथ भी कैरी कर सकते हैं। सही फिट और सही स्टाइल की लेदर जैकेट किसी भी सिंपल आउटफिट को तुरंत स्टाइलिश बना देती है। यही वजह है कि लेदर जैकेट को सर्दियों की सबसे भरोसेमंद और पसंदीदा फैशन चॉइस माना जाता है।
10 साल तक नई जैसी क्यों रहती है लेदर जैकेट?
लेदर जैकेट की सबसे बड़ी खासियत यही है कि अगर इसकी सही देखभाल की जाए, तो ये 10 साल या उससे भी ज्यादा समय तक नई जैसी बनी रह सकती है। लेकिन गलत तरीके से धुलाई या सफाई करने पर लेदर जल्दी खराब हो जाता है, रंग उड़ने लगता है और जैकेट बेजान दिखने लगती है।
क्या लेदर जैकेट वॉशिंग मशीन में धोनी चाहिए?
बिल्कुल नहीं। लेदर जैकेट को वॉशिंग मशीन में डालना सबसे बड़ी गलती हो सकती है। इससे लेदर का नैचुरल ऑयल खत्म हो जाता है, जिससे जैकेट सख्त, फीकी और डैमेज हो सकती है। लेदर की सफाई का सबसे सुरक्षित तरीका है स्पॉट क्लीनिंग।
लेदर जैकेट साफ करने का सही और सुरक्षित तरीका
मुलायम स्पंज या कपड़े पर लेदर क्लीनर लगाकर हल्का झाग बनाएं। अगर क्लीनर न हो, तो गुनगुने पानी में हल्का डिश लिक्विड या न्यूट्रल साबुन मिलाकर इस्तेमाल करें।
अब हल्के हाथों से गोल-गोल घुमाते हुए गंदगी साफ करें। इसके बाद गीले, अच्छी तरह निचोड़े हुए कपड़े से अतिरिक्त झाग पोंछ दें। जोर से रगड़ने से बचें। साफ तौलिए से थपथपाकर सुखाएं और जैकेट को हवा में सूखने दें। धूप या हीटर से दूर रखें। सूखने के बाद लेदर कंडीशनर लगाना न भूलें, ताकि चमक और नमी बनी रहे।
जैकेट का अंदरूनी हिस्सा ऐसे करें साफ
अंदर की सफाई के लिए गुनगुने पानी में हल्का साबुन मिलाएं। मुलायम कपड़े से कॉलर और बगल वाले हिस्से को हल्के हाथों से साफ करें। फिर सादे पानी से पोंछकर साबुन हटा दें और सूखे कपड़े से नमी सोख लें। अंत में जैकेट को हैंगर पर टांगकर पूरी तरह सूखने दें।