Tips and Tricks: सर्दियों में मनी प्लांट की पत्तियां पीली हो रही हैं? ऐसे रखें हरा-भरा

Tips and Tricks: सर्दियों में मनी प्लांट की पत्तियां अक्सर पीली पड़ जाती हैं और पौधा मुरझा जाता है। घर में इसे रखना शुभ माना जाता है, इसलिए हरा-भरा रखना जरूरी है। गलत पानी देना, तेज धूप या गंदगी जैसी छोटी गलतियां पौधे को नुकसान पहुंचा सकती हैं। सही देखभाल से पौधा स्वस्थ रहता है

अपडेटेड Nov 19, 2025 पर 3:25 PM
Story continues below Advertisement
money plant: धूल और गंदगी पत्तियों पर जमा हो सकती है। इसे गीले कपड़े से साफ करें।

सर्दियों के मौसम में मनी प्लांट की देखभाल थोड़ी अलग होती है। अक्सर देखा जाता है कि ठंड में इसकी पत्तियां पीली पड़ने लगती हैं और पौधा मुरझा सा जाता है। घर में मनी प्लांट रखना केवल सजावट के लिए ही नहीं, बल्कि इसे शुभ भी माना जाता है, क्योंकि ये सकारात्मक ऊर्जा और समृद्धि का प्रतीक है। लेकिन सर्दियों में तापमान कम होने और सूरज की रोशनी सीमित होने की वजह से पौधा आसानी से तनाव में आ जाता है। गलत तरीके से पानी देना, पौधे को तेज धूप में रखना या मिट्टी की सफाई न करना, जैसी छोटी-छोटी आदतें भी इसे नुकसान पहुंचा सकती हैं।

इसलिए जरूरी है कि सर्दियों में मनी प्लांट की विशेष देखभाल की जाए। सही समय पर पानी, हल्की रोशनी और सही पोषण देकर आप अपने पौधे को पूरी सर्दी हरा-भरा और स्वस्थ रख सकते हैं।

जरूरत से ज्यादा पानी देना


सर्दियों में अक्सर लोग पौधे को ज्यादा पानी दे देते हैं। इससे जड़ें सड़ने लगती हैं और पत्तियां पीली पड़ जाती हैं। मनी प्लांट को तभी पानी दें जब मिट्टी पूरी तरह सूख जाए। अगर पत्तियां पहले से पीली हो रही हैं, तो पानी कम कर दें।

सीधी धूप में रखना

मनी प्लांट रोशनी पसंद करता है, लेकिन तेज धूप इसे नुकसान पहुंचा सकती है। पौधे को ऐसी जगह रखें जहां रोशनी छनकर आए, जैसे इनडायरेक्ट लाइट। अंधेरे कोने में रखना भी गलत है।

नीचे के पत्ते और मिट्टी की सफाई

अगर पत्ते घने हो गए हैं और मिट्टी को ढक रहे हैं, तो कुछ पत्ते हटा दें। यह हवा और रोशनी पौधे तक पहुंचाने में मदद करता है। गमले और आसपास की मिट्टी साफ रखें।

ड्रेनेज होल ठीक न रखना

पानी का सही निकास होना बेहद जरूरी है। अगर गमले का छेद बंद हो या पानी रुक जाए, तो जड़ें सड़ सकती हैं और फंगस लग सकता है। इसलिए पानी डालते समय एक्स्ट्रा पानी तुरंत निकल जाए।

सर्दी के लिए आसान और सस्ती खाद

घर पर बनी चायपत्ती की खाद

आधा चम्मच चायपत्ती को आधा लीटर हल्का गुनगुना पानी में घोलें। जब मिश्रण ठंडा हो जाए, इसे पौधे में डालें। महीने में सिर्फ एक बार दें।

2 रुपये वाली कॉफी खाद

आधा लीटर पानी में एक चौथाई चम्मच कॉफी पाउडर मिलाएं। इसे भी महीने में सिर्फ एक बार ही डालें। सर्दियों में खाद की मात्रा कम करें।

इन आसान टिप्स को अपनाकर आप सर्दियों में भी मनी प्लांट को हरा-भरा और स्वस्थ रख सकते हैं।

Paneer Storage Hacks: पनीर जल्दी खराब होता है? इन आसान स्टोरेज टिप्स से रखें लंबे समय तक फ्रेश

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।