नवरात्रि का पर्व करीब है और इसके साथ ही गरबा और डांडिया नाइट की तैयारी भी शुरू हो गई है। इस दौरान महिलाओं का सबसे ज्यादा ध्यान मेकअप और हेयरस्टाइल पर रहता है। गरबा खेलते समय अक्सर बाल उलझ जाते हैं या परांदा, जूड़े और चोली की सजावट में फंस जाते हैं, जिससे डांस का मजा आधा रह जाता है। इसलिए इस त्योहार में ऐसे हेयरस्टाइल चुनना जरूरी है जो स्टाइलिश, आसान और सुरक्षित हों। अब ज़रूरी नहीं कि हर स्टाइल में बाल खुला हों या भारी परांदा इस्तेमाल किया जाए।
छोटे-छोटे ब्रेड, फूलों वाले जूड़े, लो परांदा या सिंपल बन जैसे विकल्प आपके लुक को परफेक्ट बनाएंगे और बालों को भी उलझने से बचाएंगे। सही हेयरस्टाइल न सिर्फ आपका लुक निखारता है बल्कि नवरात्रि की रात में आत्मविश्वास भी बढ़ाता है।
लंबी चोटी पर लपेटा हुआ परांदा
लंबे बाल रखने वाली महिलाओं के लिए ये बेहतरीन विकल्प है। लंबी चोटी बनाएं और उसे परांदा के साथ स्टाइल करें। आप अपने आउटफिट के रंग के अनुसार फूलों या रंगीन लटकन वाला परांदा इस्तेमाल कर सकती हैं।
फूलों वाले जूड़े से लुक में चार-चांद
गरबा नाइट के लिए जूड़ा सबसे बेहतरीन हेयरस्टाइल है। बीच की मांग के साथ टाइट जूड़ा बनाएं। चाहें तो मल्टी कलर फूल या एक रंग के फूल लगा कर लुक और भी खास करें।
डबल साइड ब्रेड और लो परांदा
गरबा या डांडिया खेलते समय बाल खुला रखने से बचें। मिडिल पार्टिशन बनाकर दोनों साइड से पलती ब्रेड बनाएं। पीछे की ओर चोटी बनाकर परांदा लगाएं। चनिया-चोली या स्कर्ट-टॉप किसी भी आउटफिट के साथ यह हेयरस्टाइल खूब जचेगा।
सिंपल बन भी गरबा के लिए परफेक्ट है। आप बैंग्स या फ्लिक्स को सामने निकाल सकते हैं। पतले या छोटे बाल होने पर हेयर एक्सटेंशन या विग का इस्तेमाल करें।
ब्रेड और छोटी एक्सेसरीज का कमाल
अगर आपके बाल ज्यादा बड़े नहीं हैं और जूड़ा या परांदा नहीं करना चाहते, तो ब्रेड स्टाइल पर छोटी-छोटी हेयर एक्सेसरीज लगाएं। फ्रेंच ब्रेड या फिशटेल ब्रेड भी कर सकती हैं। ये स्टाइल सिंपल लेकिन स्टाइलिश लुक देगा।
इन आसान और ट्रेंडी हेयरस्टाइल्स से आप गरबा नाइट में स्टाइलिश भी दिखेंगी और बाल उलझने की समस्या से भी बचेंगी। अपने लुक को खास बनाने के लिए रंगीन परांदा, फूल या एक्सेसरीज का सही इस्तेमाल करें।