नवरात्रि का पर्व करीब है और इसके साथ ही गरबा और डांडिया नाइट की तैयारी भी शुरू हो गई है। इस दौरान महिलाओं का सबसे ज्यादा ध्यान मेकअप और हेयरस्टाइल पर रहता है। गरबा खेलते समय अक्सर बाल उलझ जाते हैं या परांदा, जूड़े और चोली की सजावट में फंस जाते हैं, जिससे डांस का मजा आधा रह जाता है। इसलिए इस त्योहार में ऐसे हेयरस्टाइल चुनना जरूरी है जो स्टाइलिश, आसान और सुरक्षित हों। अब ज़रूरी नहीं कि हर स्टाइल में बाल खुला हों या भारी परांदा इस्तेमाल किया जाए।