Credit Cards

Tips and Tricks: रातभर बालों में तेल लगाने से बढ़ती है चमक या झड़ते हैं बाल? जानें पूरा सच

hair oiling tips: हम बचपन से सुनते आए हैं कि बालों में तेल लगाना जरूरी है और रातभर सोने से बाल मजबूत और चमकदार बनते हैं। लेकिन क्या ये सच में फायदेमंद है? सही जानकारी के बिना ओवरऑयलिंग बालों और स्कैल्प की समस्याएं बढ़ा सकती है। आइए जानते हैं फायदे और नुकसान

अपडेटेड Sep 21, 2025 पर 3:34 PM
Story continues below Advertisement
hair oiling tips: हफ्ते में 1-2 बार ही रात में तेल लगाएं और सुबह शैम्पू से धो लें।

हम सभी बचपन से सुनते आए हैं कि बालों में तेल लगाना जरूरी है और रातभर सोने से बाल मजबूत, घने और चमकदार बनते हैं। दादी-नानी के ये उपाय कई पीढ़ियों से चल रहे हैं, लेकिन क्या ये सच में बालों के लिए फायदेमंद है, या ये सिर्फ एक पुरानी मान्यता भर है? आज की तेज-तर्रार लाइफ में बालों की देखभाल करना और भी चुनौतीपूर्ण हो गया है। प्रदूषण, स्ट्रेस, अनहेल्दी डाइट और लगातार बालों पर स्टाइलिंग प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल बालों को कमजोर और रूखा बना देता है। ऐसे में ये समझना जरूरी है कि रातभर तेल लगाने से वास्तव में बालों को कौन-कौन से लाभ मिलते हैं और किन नुकसानों का सामना करना पड़ सकता है। डीप कंडीशनिंग, बालों की जड़ों तक पोषण, रूखे बालों और फ्रिज से बचाव, स्कैल्प का हेल्दी रहना और डैंड्रफ कंट्रोल जैसे फायदे हो सकते हैं।

वहीं, ओवरऑयलिंग से स्कैल्प पर बिल्डअप, गंदगी, मुहांसे और बाल झड़ने जैसी समस्याएं भी हो सकती हैं। इस लेख में हम विस्तार से बताएंगे कि कैसे आप सही तरीके से रातभर तेल लगाकर बालों को हेल्दी और चमकदार बना सकते हैं।

रातभर तेल लगाने के फायदे


डीप कंडीशनिंग और पोषण

रातभर तेल बालों में रहने से ये सिर्फ सतह पर नहीं, बल्कि जड़ों तक पहुंचता है। तेल में मौजूद विटामिन और फैटी एसिड बालों को अंदर से पोषण देते हैं, जिससे बाल मुलायम, मजबूत और कम टूटने वाले बनते हैं।

डैंड्रफ और इंफेक्शन से सुरक्षा

कुछ तेल, जैसे नारियल का तेल, एंटी-फंगल और एंटी-बैक्टीरियल गुण रखते हैं। इन्हें रातभर लगाने से स्कैल्प हेल्दी रहता है और डैंड्रफ या खुजली जैसी समस्याएं कम होती हैं।

स्कैल्प का पोषण और ब्लड सर्कुलेशन

तेल लगाते समय हल्की मसाज से ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है। रातभर तेल लगाने से स्कैल्प पोषित रहता है और बालों की ग्रोथ को मदद मिलती है।

रूखे बाल और फ्रिज से बचाव

बाल अगर ज्यादा रूखे और बेजान हैं, तो रातभर तेल उन्हें नमी देता है और फ्रिज या झड़ने से बचाता है। इससे बाल अधिक ज्यादा और सुलझे हुए दिखते हैं।

रातभर तेल लगाने के नुकसान

स्कैल्प पर बिल्डअप

अगर हर रात तेल लगाया जाए, तो ये स्कैल्प पर जमा हो सकता है। इससे पोर्स ब्लॉक हो सकते हैं और बाल झड़ने या डैंड्रफ की समस्या बढ़ सकती है।

बालों का भारी और टूटना

ज्यादा तेल लगाने से बाल भारी हो सकते हैं और टूट सकते हैं, खासकर अगर सही तरीके से धोया न जाए।

चेहरे पर मुहांसे और ब्लैकहेड्स

तेल तकिए पर लगकर चेहरे पर फैल सकता है। सेंसिटिव स्किन वालों को इससे मुहांसे और ब्लैकहेड्स की समस्या हो सकती है।

धूल और गंदगी का चिपकना

तेल लगे बाल आसानी से धूल और प्रदूषण खींच लेते हैं। ज्यादा शैम्पू करने से बाल की नेचुरल नमी कम हो सकती है।

सही तरीका क्या है?

हफ्ते में 1-2 बार ही रात में तेल लगाएं और सुबह शैम्पू से धो लें।

ऑयली स्कैल्प या डैंड्रफ होने पर रातभर तेल लगाने से बचें। शैम्पू से 1-2 घंटे पहले तेल लगाकर बाल धो लें।

सही तेल चुनें – नारियल, बादाम या जैतून का तेल हल्का होता है और स्कैल्प में अच्छी तरह समा जाता है।

हल्की मसाज करें – 5-10 मिनट तक हल्के हाथों से तेल की मालिश करें।

 

Anchal Jha

Anchal Jha

First Published: Sep 21, 2025 3:34 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।